नहीं रहे भारत के दिग्गज उद्योगपति रतन टाटा, 86 साल की उम्र में ली अंतिम सांस

भारत के मशहूर उद्योगपति रतन टाटा के निधन की खबर आ रही है. देश के रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने दुःख व्यक्त किया है.

नहीं रहे भारत के दिग्गज उद्योगपति रतन टाटा, 86 साल की उम्र में ली अंतिम सांस

प्रसिद्ध भारतीय उद्योगपति और टाटा संस के मानद चेयरमैन रतन नवल टाटा का निधन हो गया है. 86 वर्षीय रतन टाटा ने बुधवार को मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में अंतिम सांस ली.

रत्न टाटा कई बीमारियों से पीड़ित थे और हाल के दिनों में उनकी तबियत और बिगड़ गई थी. उन्हें सोमवार को अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उनकी हालत में थोड़ा सुधार दिखने पर लोगों ने राहत महसूस की थी.लेकिन अब उनके निधन की खबर से पूरे देश में शोक का माहौल है.

सोशल मीडिया पर लाखों लोग उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दे रहे हैं. रतन टाटा केवल एक सफल उद्योगपति नहीं थे, बल्कि उनकी दानशीलता के किस्से भी बेहद प्रसिद्ध हैं. उन्होंने कई बार ज़रूरतमंदों की मदद की और अपने उदार स्वभाव के लिए समाज में गहरी छाप छोड़ी.