वाराणसी: महिला के गले से चेन छीनकर भागे बदमाश, सुबह के समय स्नेचर बना रहे अपना टारगेट

त्यौहारों के समय पूरी रात मुस्तैदी से काम करने के बाद सुबह जैसे ही पुलिस थोड़ी सुस्त हुई है, चेन स्नेचरों ने एक महिला को अपना टारगेट बना लिया है.

वाराणसी: महिला के गले से चेन छीनकर भागे बदमाश, सुबह के समय स्नेचर बना रहे अपना टारगेट

वाराणसी, भदैनी मिरर। त्यौहारों के समय पूरी रात मुस्तैदी से काम करने के बाद सुबह जैसे ही पुलिस थोड़ी सुस्त हुई है, चेन स्नेचरों ने एक महिला को अपना टारगेट बना लिया है. शनिवार सुबह अस्पताल से किराना स्टोर पर समान लेने गई महिला के गले से बाइक सवार बदमाशों ने चेन छीनकर फरार हो गए है. घटना पहड़िया (सारनाथ) पीएनबी बैंक के बगल की है. सूचना पर पुलिस जांच में जुट गई है.

जानकारी के अनुसार सबलपुर (बेनीपुर) राजातालाब की रहने वाली संध्या यादव बीते मंगलवार से पहड़िया में स्थित हॉस्पिटल में भर्ती अपने भतीजे के साथ है. शनिवार की सुबह वह कुछ रोजमर्रा के समान खरीदने पंजाब नेशनल बैंक के बगल में स्थित जनरल स्टोर के दुकान पर पहुंची. सामान खरीदते वक्त पीछे से दो व्यक्ति अपाचे मोटरसाइकिल से दुकान के सामने आकर रुके. महिला ने बताया कि एक व्यक्ति उतरकर दुकान पर आया और झटके से संध्या यादव के गले से चेन छीनकर पांडेपुर के तरफ भाग निकला. महिला ने शोर मचाया लेकिन उस टाइम लोग सड़कों पर कम थे.

सूचना मिलने पर मौके पर प्रभारी निरीक्षक सारनाथ पुलिस फोर्स के साथ पहुंचे. मौके पर उपस्थित पीड़िता एवं अन्य लोगो से पुलिस ने जानकारी मांगी तो किसी ने बाइक का नंबर नहीं देखा. प्रभारी निरीक्षक सारनाथ का कहना है कि दो आरक्षी को कमांड सेंटर सिगरा भेजकर कैमरा से जांच की जा रही है तथा घटनास्थल के आसपास के कैमरों को चेक किया जा रहा है. सनद रहे कि पिछले दिनों भी मंडुवाडीह और रोहनिया में भी बदमाशों ने सुबह के समय ही महिलाओं के गले से चेन स्नेचिंग की घटना को अंजाम दे रहे है.