बाबा सिद्दीकी हत्याकांड में बड़ा खुलासा : शूटर का यूपी कनेक्शन! 30 दिनों से कर रहे थे रेकी
एनसीपी (अजित पवार गुट) के वरिष्ठ नेता बाबा सिद्दीकी की मुंबई में गोली मारकर हत्या कर दी गई. उन्हें तीन गोलियां लगीं, जिसके बाद उन्हें लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी मौत हो गई
मुंबई। एनसीपी (अजित पवार गुट) के वरिष्ठ नेता बाबा सिद्दीकी की मुंबई में गोली मारकर हत्या कर दी गई. उन्हें तीन गोलियां लगीं, जिसके बाद उन्हें लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी मौत हो गई. यह हमला उनके बेटे जीशान सिद्दीकी के दफ्तर के पास बांद्रा खेरवाड़ी सिग्नल पर हुआ था. अब इस मामले में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है.
मुंबई क्राइम ब्रांच के अनुसार, आरोपियों ने पूछताछ में दावा किया है कि वे बिश्नोई गैंग से जुड़े हुए हैं. बताया जा रहा है कि वे पिछले 25-30 दिनों से इलाके की रेकी कर रहे थे. घटना से पहले तीनों आरोपी ऑटो रिक्शा से बांद्रा ईस्ट पहुंचे, जहां बाबा सिद्दीकी पर गोली चलाई गई। सूत्रों के अनुसार, तीनों शूटर्स कुछ समय तक वहीं इंतजार करते रहे थे.
पुलिस को संदेह है कि आरोपियों को किसी और ने भी जानकारी दी थी। गिरफ्तार किए गए आरोपियों के नाम करनैल सिंह (हरियाणा) और धर्मराज कश्यप (उत्तर प्रदेश) हैं. शूटर्स ने बाबा सिद्दीकी पर छह राउंड फायरिंग की, जिनमें से तीन गोलियां उन्हें लगीं—दो सीने में और एक शरीर के अन्य हिस्से में. मुंबई पुलिस ने बताया कि सीने में गोली लगने के कारण उनकी मौत हुई.
इस साल ही एनसीपी ज्वाइन की थी
फरवरी में बाबा सिद्दीकी ने कांग्रेस छोड़कर एनसीपी (अजित पवार गुट) का दामन थामा था. 48 सालों तक कांग्रेस का हिस्सा रहे सिद्दीकी ने सोशल मीडिया पर अपने इस्तीफे में लिखा था, "मैं एक युवा किशोर के रूप में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस में शामिल हुआ था, और यह 48 वर्षों की महत्वपूर्ण यात्रा रही है. आज मैं तत्काल प्रभाव से कांग्रेस पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे रहा हूं.बाबा सिद्दीकी हत्याकांड में बड़ा खुलासा : शूटर का यूपी कनेक्शन! 30 दिनों से कर रहे थे रेकी