राहुल गांधी के बयान पर बीजेपी ने चुनाव आयोग से की कार्रवाई की मांग, कहा - चुनाव प्रचार करने पर लगाई जाए रोक

बीजेपी ने राहुल गांधी के आरक्षण से जुड़े बयान को लेकर केंद्रीय चुनाव आयोग को शिकायत दी है। सोमवार  को दर्ज की गई इस शिकायत में बीजेपी ने मांग की कि राहुल गांधी पर चुनाव प्रचार करने से रोक लगाई जाए।

राहुल गांधी के बयान पर बीजेपी ने चुनाव आयोग से की कार्रवाई की मांग, कहा - चुनाव प्रचार करने पर लगाई जाए रोक

बीजेपी ने राहुल गांधी के आरक्षण से जुड़े बयान को लेकर केंद्रीय चुनाव आयोग को शिकायत दी है। सोमवार  को दर्ज की गई इस शिकायत में बीजेपी ने मांग की कि राहुल गांधी पर चुनाव प्रचार करने से रोक लगाई जाए। इसके साथ ही बीजेपी ने चुनाव आयोग से आग्रह किया है कि राहुल गांधी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने का निर्देश दिया जाए।

राहुल गांधी ने चुनावी रैलियों में बीजेपी पर आरोप लगाया था कि वह नौकरियों में अनुसूचित जाति (एससी) और अनुसूचित जनजाति (एसटी) समुदाय के लोगों को आरक्षण नहीं दे रही है। उन्होंने अपने भाषणों में कहा कि विभिन्न उद्योगों और नौकरियों में एससी-एसटी समुदाय के लोग कम नजर आते हैं, अल्पसंख्यक समुदाय के लोग दिखाई नहीं देते, और गरीब वर्ग के लोगों को भी अवसर नहीं मिलते हैं।

बीजेपी की शिकायत में राहुल गांधी के एक अन्य बयान का भी उल्लेख किया गया है, जिसमें उन्होंने कहा था कि "अगर आपको नौकरी चाहिए तो आरएसएस की सदस्यता ले लीजिए, इससे आपको कहीं भी नौकरी मिल जाएगी, भले ही आपकी योग्यता चाहे जो भी हो।" 

इसके अलावा, बीजेपी ने अपनी शिकायत में राहुल गांधी के उस बयान पर भी आपत्ति जताई है, जिसमें उन्होंने आरोप लगाया था कि महाराष्ट्र से उद्योगों को हटाकर गुजरात ले जाया गया है। राहुल ने कहा था कि "जिन फैक्ट्रियों में युवाओं को रोजगार मिलना चाहिए था, वे उनसे छीन ली गईं, उनकी जमीन भी उनसे छीनी जा रही है।"

चुनाव आयोग को दी गई इस शिकायत में बीजेपी ने राहुल गांधी के उस बयान का भी जिक्र किया है, जिसमें उन्होंने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि प्रवर्तन निदेशालय (ईडी), केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई), और चुनाव आयोग, सभी सरकारी दबाव में काम कर रहे हैं। बीजेपी ने इस बयान को आधार बनाते हुए राहुल गांधी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।

बता दें कि, 23 नवंबर को चुनाव के नतीजे घोषित होंगे और इस दौरान राहुल गांधी के बयान पर चुनाव आयोग का रुख महत्वपूर्ण हो सकता है।