बुलानाला में दिनदहाड़े 7 लाख के गहनों की टप्पेबाजी, बातों में उलझाकर दिया घटना को अंजाम
कोतवाली थाना क्षेत्र के बुलानाला इलाके में गुरुवार को एक बड़ी टप्पेबाजी की घटना हुई, जिसमें 7 लाख रुपये के गहनों की चोरी हो गई
वाराणसी, भदैनी मिरर। कोतवाली थाना क्षेत्र के बुलानाला इलाके में गुरुवार को एक बड़ी टप्पेबाजी की घटना हुई, जिसमें 7 लाख रुपये के गहनों की चोरी हो गई। हरे कृष्णा ज्वेलर्स के कर्मचारी मुन्नालाल को चार अज्ञात शातिर बदमाशों ने अपनी बातों में उलझाकर उसके पास मौजूद सोने-चांदी के गहनों से भरा बैग चुरा लिया।
कर्मी मुन्नालाल ने बताया कि वह लहुराबीर से सुड़िया की तरफ जा रहे थे। बुलानाला के पास चार लोगों ने उन्हें रोका और बातचीत में फंसा लिया। इसी दौरान उनमें से एक ने चुपके से उनके हाथ से गहनों का बैग गायब कर दिया। कुछ समय बाद मुन्नालाल को ठगी का एहसास हुआ, लेकिन तब तक आरोपी वहां से फरार हो चुके थे।
पुलिस को घटना की जानकारी दी गई और सीसीटीवी फुटेज भी चेक किए गए, लेकिन आरोपियों की कोई पहचान नहीं हो पाई।
फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और आरोपियों की तलाश कर रही।