फ्रॉड कंपनी नीलगिरी के खिलाफ जारी है कमिश्नरेट पुलिस की कार्यवाही, प्रदीप यादव की 2 करोड़ 11 लाख की प्रॉपर्टी जब्त...

जनता का पैसा लेकर उन्हें लूटने वाली फ्रॉड कंपनी नीलगिरी इंफ्रासिटी के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी है. पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट के तहत मैनेजर प्रदीप यादव के नाम की जमीन भी जब्त कर ली है.

फ्रॉड कंपनी नीलगिरी के खिलाफ जारी है कमिश्नरेट पुलिस की कार्यवाही, प्रदीप यादव की 2 करोड़ 11 लाख की प्रॉपर्टी जब्त...
राजातलाब की जमीन को जब्त करती कमिश्नरेट पुलिस।

वाराणसी,भदैनी मिरर। जमीन, गोल्ड और टूर पैकेज के नाम पर निवेशकों को सपने दिखाकर करोड़ों की जालसाजी करने वाली फ्रॉड कंपनी नीलगिरी इंफ्रासिटी के मैनेजर जद्दूमंडी मीरबाग लक्सा निवासी प्रदीप यादव के अपराधिक कृत्य से अर्जित की गई राजातालाब के दरेखू, परगना कसवार राजा, की आराजी संख्या 2924, 2925 आदि रकबा 0.100 हे. कीमत करीब 92 लाख 72,500 रुपए और आराजी नं0 2919 रकबा 148.36 वर्ग मी. कीमत करीब 77 लाख 40 हजार 480 रूपये के अलावा आराजी नं. 2921 रकबा 199.085 वर्ग मी., कीमत करीब 41 लाख 25 हजार रूपये इक्तालीस लाख पच्चीस हजार रूपये की जमीन पर प्रभारी निरीक्षक चेतगंज राजेश कुमार सिंह और प्रभारी निरीक्षक सिगरा धनंजय कुमार पांडेय ने डुगडुगी पिटवाकर जब्त कर ली है। यह कार्रवाई गैंगस्टर एक्ट 14 (1) के तहत की गई है। पुलिस ने कुल  2 करोड़ 11 लाख 37 हजार रुपए की संपत्ति को जब्त किया है। 

यह भी पढ़े -

नीलगिरी इंफ्रासिटी के 13.6 करोड़ की संपत्ति होगी जब्त: जमीन सहित 2 जगुआर कार और आलीशान भवन हुआ चिन्हित, जाने संपत्तियों का व्यौरा.. 
फ्रॉड कंपनी नीलगिरी के मालिक का छीन गया 'सुकून' पुलिस का चढ़ा ताला, जगुआर कार भी जब्त...

जिला जेल में बन्द है जालसाज

आम जनता को धोखे से निवेश कराने वाले फ्रॉड नीलगिरी कंपनी के मालिक दंपत्ति विकास सिंह व रितु सिंह, मैनेजर प्रदीप यादव, पलाश समेत 6 लोग जिला जेल में बंद है। इस प्रकरण में चेतगंज थाने में 16 लोगों के ऊपर 80 मुकदमें दर्ज है। बता दें, नीलगिरी इंफ्रासिटी के मालिक विकास सिंह ने ज्यादा से ज्यादा लाभ दिलाने का लालच देकर पूर्वांचल सहित बिहार, झारखंड, एमपी और छत्तीसगढ़ के लोगों को ठगा है।