तेज रफ्तार बाइक खंभे से टकराई, मामा-भांजे की दर्दनाक मौत...

तेज रफ्तार बाइक चलाने से मामा भांजे की दर्दनाक सड़क हादसे में मौत हुई है. अनियंत्रित बाइक सड़क किनारे स्थित खंभे से जा टकराई जिसके बाद यह हादसा हुआ.

तेज रफ्तार बाइक खंभे से टकराई, मामा-भांजे की दर्दनाक मौत...
सड़क हादसे में मृत विकास की फाइल फोटो

वाराणसी, भदैनी मिरर। चौबेपुर के नरपतपुर में तेज रफ्तार बाइक खंभे में टकराकर अनियंत्रित हो गई। जिसमें मामा और भांजे को गंभीर चोट आई। आनन- फानन में स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना देकर घायलों को चिरईगांव भेजा, जहां से उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। जिला अस्पताल पहुंचने पर चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। 

मामा को जा रहा था युवक घर छोड़ने

ग्रामीणों के अनुसार ग्राम पंचायत नरायनपुर की दलित बस्ती बिहार निवासी स्वर्गीय बाबूलाल का लड़का विकास (26) मंगलवार को बड़ागांव थाना क्षेत्र के बीरापट्टी निवासी अपने मौसेरे भाई की बारात में रमईपट्टी (अहरक) निवासी अपने मामा श्यामजी (50) के साथ शादी में सम्मिलित होने गया था। वहां से विकास अपने मामा श्यामजी के साथ रात में ही घर लौट आया और बुधवार को सुबह अपने मामा श्यामजी को उनके घर पहुंचाने जा रहा था। 
डुबकियां चौराहे से बाइक में पेट्रोल भरवाने के लिए सम्पर्क मार्ग से पास में स्थित पेट्रोल पम्प पर जा रहा था। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार बाइक काफी तेज गति से चलते हुए खंभे से टकरा गई और अनियंत्रित होकर दोनो  गंभीर रूप से घायल हो गए।
घटना के बाद पास पड़ोस के लोग मौके पर पहुंचे और पुलिस को 112 नम्बर पर फोन कर घटना की सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस दोनों को पीएचसी चिरईगांव ले गई। वहां से पण्डित दीनदयाल उपाध्याय जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया गया, जहां चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया।

जानकारी होने पर बस्ती में कोहराम मच गया। मृतक अपने पिता का अकेला पुत्र था। उसकी शादी दो वर्ष पूर्व हुई थी। पत्नी पूनम घटना के समय मामा के घर रमईपट्टी में ही थी। थाना प्रभारी चौबेपुर ने बताया कि दोनों मृतकों के परिजनों को तत्काल सूचना देकर 100 पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया गया था।