वाराणसी: साइबर अपराध रोकने के लिए संचार सारथी पोर्टल बना मददगार, आमलोगों को साइबर फ्रॉड से कर रहा सेफ 

एडीसीपी सरवण टी ने बताया कि भारत सरकार ने संचार सारथी पोर्टल लांच किया है, जो साइबर अपराधों को रोकने में एक कारगर उपकरण साबित हो रहा है।

वाराणसी: साइबर अपराध रोकने के लिए संचार सारथी पोर्टल बना मददगार, आमलोगों को साइबर फ्रॉड से कर रहा सेफ 

वाराणसी। वरुणा पार क्षेत्र के एडीसीपी सरवण टी साइबर अपराधों पर नियंत्रण और जागरूकता बढ़ाने के लिए निरंतर प्रयासरत हैं। उन्होंने आम जनता को साइबर अपराध से बचाने और डिजिटल सुरक्षा के महत्व पर जोर दिया। एडीसीपी ने बताया कि भारत सरकार ने संचार सारथी पोर्टल लांच किया है, जो साइबर अपराधों को रोकने में एक कारगर उपकरण साबित हो रहा है। यह पोर्टल न केवल संदेहास्पद मोबाइल नंबरों की पहचान करने में मदद करता है, बल्कि यह भी जांचने की सुविधा देता है कि किसी व्यक्ति के मोबाइल नंबर से कोई अन्य मोबाइल नंबर लिंक तो नहीं है।  

संचार सारथी पोर्टल पर किसी भी संदिग्ध नंबर की रिपोर्ट की जा सकती है। रिपोर्ट दर्ज होने के बाद उस नंबर की जांच की जाती है और संबंधित सत्यापन किया जाता है। इससे न केवल आमजन साइबर धोखाधड़ी का शिकार होने से बच सकते हैं, बल्कि समय रहते अपराधियों पर भी शिकंजा कसा जा सकता है।  

डिजिटल सुरक्षा के उपाय 


एडीसीपी सरवण टी ने बताया कि इस पोर्टल का उपयोग कर लोग अपनी व्यक्तिगत जानकारी सुरक्षित रख सकते हैं और साइबर धोखाधड़ी के मामलों को रोक सकते हैं। उन्होंने जनता से अपील की कि वे इस तकनीक का अधिक से अधिक लाभ उठाएं और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की तुरंत रिपोर्ट करें।  

संचार सारथी पोर्टल के जरिए आम नागरिकों को साइबर अपराधों से बचाव के साथ-साथ डिजिटल जागरूकता का भी लाभ मिलेगा। इससे न केवल लोगों को सहूलियत होगी, बल्कि साइबर अपराधों पर प्रभावी तरीके से नियंत्रण पाया जा सकेगा।