शहर में PM, Governer और CM थे मौजूद, फर्ज निभाने को बाइक से निकल पड़े पुलिस कमिश्नर!

वाराणसी,भदैनी मिरर। शहर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ सहित दो  दर्जन से ऊपर वीवीआईपी मौजूद थे। आंतरिक सुरक्षा व्यवस्था की कमान जहा एसपीजी ने संभाल रखी थी वही बाहरी सुरक्षा पुलिस कमिश्नर (सीपी) के हाथों में थी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बनारस पहुंचते ही पुलिस की अग्निपरीक्षा शुरू हो गई। कड़ी धूप में पांच घन्टे तक सकुशल कार्यक्रम सम्पन्न कराने के बाद जब प्रधानमंत्री दिल्ली के लिए उड़ान भरे तो सभी ने राहत की सांस ली।

हुआ यूं कि वाराणसी दौरे पर सबसे पहले प्रधानमंत्री बीएचयू में जनसभा को सम्बोधित किए उसके बाद उनका हेलीकाप्टर सम्पूर्णानन्द संस्कृत विश्वविद्यालय स्थित हेलीपैड के लिए रवाना हुआ। प्रधानमंत्री को बीएचयू हेलीपैड पर पहुंचाकर पुलिस कमिश्नर ए सतीश गणेश ने प्रधानमंत्री के पहले रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर पहुँचने के लिए बाइक का इस्तेमाल किया। 


डायल 112 के फैंटम दस्ते की बाइक से सीपी ए सतीश गणेश रुद्राक्ष जाने की बात कही तो मातहत सकते में आ गए। तुरंत बाइक पहुंची और सीपी ने ट्रैफिक नियमों के अनुरूप बाइक पर सवारी कर रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर तक का सफर तय किया। इस दौरान रास्ते में ड्यूटी पर लगे पुलिसकर्मियों भी सांसत में पड़ गए। सीपी के साथ मातहत भी बाइक से उनके साथ चल रहे थे और उनकी चार पहिया भी पीछे-पीछे गंतव्य तक पहुंची। सीपी के बाइक से रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर पहुँचने के कुछ मिनट बाद प्रधानमंत्री का काफिला रुद्राक्ष पहुंचा तब जाकर अन्य पुलिसकर्मियों ने राहत की सांस ली।