अन्नकूट : विविध व्यंजनों से सजे काशी के देवालय, विश्वनाथ मंदिर में लड्डूओं से बना शिवालय, देवी अन्नपूर्णा को लगा 511 कुंतल मिष्ठान्न का भोग

काशी के सभी छोटे-बड़े देवालयों में अन्नकूट का पर्व शनिवार को दूसरे साल भी दीपावली के तीसरे दिन धूमधाम से मनाया गया। आस्थावानों के लिए मुख्य केंद्र काशी विश्वनाथ मंदिर और अन्नपूर्णा मंदिर रहा।

अन्नकूट : विविध व्यंजनों से सजे काशी के देवालय, विश्वनाथ मंदिर में लड्डूओं से बना शिवालय, देवी अन्नपूर्णा को लगा 511 कुंतल मिष्ठान्न का भोग

वाराणसी, भदैनी मिरर। काशी के सभी छोटे-बड़े देवालयों में अन्नकूट का पर्व शनिवार को दूसरे साल भी दीपावली के तीसरे दिन धूमधाम से मनाया गया। आस्थावानों के लिए मुख्य केंद्र काशी विश्वनाथ मंदिर और अन्नपूर्णा मंदिर रहा। काशी विश्वनाथ मंदिर में लड्डुओं का शिवालय विशेष आकर्षण रहा तो अन्नपूर्णा मंदिर की हर दीवार हर ओर लड्डूमय दिखाई दे रहा था।

विश्वनाथ मंदिर में भक्तों को अन्नकूट की झांकी के दर्शन मिले तो अन्नपूर्णा मंदिर में दोपहर 12 बजे से शाम 5 बजे तक प्रसाद का वितरण किया गया। अन्नपूर्णा मंदिर में 511 कुंतल मिष्ठान्न का भोग देवी को लगाया गया।

अन्नकूट पर काशी विश्वनाथ मंदिर में लड्डुओं का शिवालय बनाकर 2 क्विंटल मिष्ठान से श्रृंगार किया गया है। इस श्रृंगार में विभिन्न प्रकार की मिठाइयाँ शामिल हैं। मध्यान्ह भोग आरती में यह विशिष्ट भोग श्री विश्वेश्वर महादेव को अर्पित किया गया। भोग लगने के उपरांत प्रसाद श्रद्धालुओं के मध्य वितरित किया गया। श्री काशी विश्वनाथ धाम में भोग आरती के पश्चात प्रसाद वितरण अन्नकूट पर्व का एक महत्वपूर्ण अंग है।

देखें तस्वीरें