पेरिस ओलिंपिक मुकाबले से भारत की स्टार रेसलर विनेश फोगाट डिसक्वालीफाई, सामने आई यह बड़ी वजह

भारत की स्टार रेसलर विनेश फोगाट को अधिक वजन के कारण ओलिंपिक मुकाबले से डिसक्वालीफाई हो गई हैं. इससे वह न केवल फाइनल से बाहर हो गई, बल्कि मेडल से भी चूक गईं है.

पेरिस ओलिंपिक मुकाबले से भारत की स्टार रेसलर विनेश फोगाट डिसक्वालीफाई, सामने आई यह बड़ी वजह

भारत की स्टार रेसलर विनेश फोगाट को अधिक वजन के कारण ओलिंपिक मुकाबले से डिसक्वालीफाई हो गई हैं. इससे वह न केवल फाइनल से बाहर हो गई, बल्कि मेडल से भी चूक गईं है. उक्त जानकारी इंडियन ओलिंपिक एसोसिएशन की ओर से सार्वजनिक कर दी गई है.

भारतीय ओलिंपिक संघ ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि हमारी रात भर की कोशिश के बावजूद उन्हें डिस्क्वालिफाइड किया गया है. बुधवार सुबह उनका वजन ग्राम 50 किलोग्राम से थोड़ा ज्यादा हो गया.

एसोसिएशन से जुड़े सूत्रों के मुताबिक विनेश फोगाट बुधवार सुबह गोल्ड मेडल के लिए फाइनल मुकाबले से पहले 50 kg वजन को कायम नहीं रख सकीं. विनेश ओलिंपिक में इसी वेट कैटेगरी में खेल रही हैं. विनेश का वजन तय मानक से 100 ग्राम ज्यादा निकला है. कंपीटिशन के रूल्स के अनुसार विनेश सिल्वर मेडल के भी योग्य नहीं रह जाएगी. इसके बाद 50 kg कैटेगरी में सिर्फ गोल्ड और ब्रॉन्ज मेडल दिया जाएगा.

इस संबंध में बुधवार शाम तक ओलिंपिक एसोसिएशन की तरफ से भी औपचारिक अनाउंसमेंट होने की संभावना है. इससे पहले मंगलवार को विनेश फोगाट का वजन तय मानक के हिसाब से था, हालांकि हर रोज मुकाबले से पहले यह वजन मेंटेन करना पड़ता है.