दर्दनाक सड़क हादसा : तेज रफ्तार कैंटर ने बाइक सवारों को कुचला, भाई-बहन और मां की मौत
उत्तर प्रदेश के आगरा में बुधवार की सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया. यहां डौकी थाना क्षेत्र के आगरा-फतेहाबाद मार्ग स्थित गुर्जा गांव के पास एक तेज रफ्तार कैंटर ने बाइक सवारों को कुचल दिया. इस घटना में भाई-बहन और मां की मौके पर ही मौत हो गई.
उत्तर प्रदेश के आगरा में बुधवार की सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया. यहां डौकी थाना क्षेत्र के आगरा-फतेहाबाद मार्ग स्थित गुर्जा गांव के पास एक तेज रफ्तार कैंटर ने बाइक सवारों को कुचल दिया. इस घटना में भाई-बहन और मां की मौके पर ही मौत हो गई. लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना की जानकारी ली.
मौके पर पहुंची पुलिस ने बताया कि हादसा सुबह करीब 11 बजे हुआ. हरीपर्वत थाना क्षेत्र के खंदारी के आजाद नगर निवासी आशीष (32) अपनी मां कलावती (50) और बहन अंजलि (21) के साथ बाइक पर जा रहे थे. वह घर से बाहर क्षेत्र के तनारी गांव जाने के लिए निकले थे. तभी गुर्जा गांव के पास तेज रफ्तार कैंटर ने बाइक में टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जोरदार थी कि तीनों बाइक सवार दूर जा गिरे, कुछ ही देर में तीनों ने ही मौके पर दम तोड़ दिया.
घटना देख आसपास के लोग भागकर पहुंचे. आरोपी चालक गाड़ी लेकर भागने लगा, लेकिन ग्रामीणों ने पीछा करके उसे पकड़ लिया और उसे पुलिस के हवाले कर दिया. सूचना पर एसीपी फतेहाबाद अमरदीप लाल पुलिस टीम के साथ पहुंचे. उन्होंने घटना की जानकारी ली.
एसीपी फतेहाबाद अमरदीप लाल ने बताया कि हादसे में भाई-बहन और मां की मौत हुई है. शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया हैं. आगे की आवश्यक कार्रवाई की जा रही है.