वाराणसी: भ्रष्टाचार में लिप्त बाबू भेजे जाएंगे जेल, अपराधिक मामलों में जेल जाने वाले पुलिसकर्मियों की रुकेगी सत्यनिष्ठा
पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल बुधवार को पुलिस कार्यालय स्थित विभिन्न शाखाओं के निस्तारित/लम्बित प्रकरणों की समीक्षा की. इस दौरान उन्होंने आवश्यक दिशा-निर्देश दिये
वाराणसी, भदैनी मिरर। पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल बुधवार को पुलिस कार्यालय स्थित विभिन्न शाखाओं के निस्तारित/लम्बित प्रकरणों की समीक्षा की. इस दौरान उन्होंने आवश्यक दिशा-निर्देश दिये. उन्होंने स्पष्ट कहा कि पुलिसकर्मी थाने में 24 घंटे ड्यूटी करते है उनका कल्याण हमारी प्राथमिकता है. उनको अपने कार्य जैसे टी.ए. भुगतान, मेडिकल बिल आदि के भुगतान के लिए पुलिस ऑफिस के चक्कर न लगाने पड़े. पुलिसकर्मियों को चक्कर लगाने या परेशान करने अथवा भ्रष्टाचार में लिप्त बाबू को निलम्बित कर जेल भेजा जायेगा.
कई फाइलों के लंबित होने पर पुलिस कमिश्नर ने लम्बित पत्रावलियों के समयबद्ध निस्तारण का निर्देश दिया, साथ ही डीसीपी (मुख्यालय) प्रमोद कुमार को साप्ताहिक समीक्षा किए जाने को कहा. उन्होंने कहा कि कोई भी पत्रावली (File) अनावश्यक रूप से लम्बित पाये जाने पर कठोर कार्यवाही होगी.
पुलिस कमिश्नर ने पुलिसकर्मियों की समस्या को देखते हुए प्रत्येक माह सैनिक सम्मेलन आयोजित करने का निर्देश दिया. जिसमें लिपिकों (बाबू) का फीडबैक पुलिसकर्मियों से ली जायेगी. कहा कि कमिश्नरेट स्तर पर किसी भी कर्मचारी के पेंशन भुगतान व मृतक आश्रित भर्ती सम्बन्धित पत्रावली अनावश्यक लम्बित न होने पाये एवं मुख्यालय स्तर पर लम्बित प्रकरणों पर पत्राचार कर अद्यतन स्थिति की जानकारी रखें.
पुलिस कमिश्नर ने कहा कि पुलिस कर्मचारियों के चरित्र पंजिका पर वार्षिक मन्तव्य अद्यतन किये जायें, स्थानान्तरण पर आये पुलिस कर्मियों का सम्बन्धित जनपद से पत्राचार कर अंकित करायें. भ्रष्टाचार व आपराधिक मामलों में जेल जाने वाले पुलिस कर्मियों की सत्यनिष्ठा रोकी जायेगी. समीक्षा बैठक में संयुक्त पुलिस आयुक्त डॉ. के. एजिलरसन, पुलिस उपायुक्त (मुख्यालय) प्रमोद कुमार, सहायक पुलिस आयुक्त (आंकिक) गौरव कुमार व सम्बन्धित शाखा प्रभारी मौजूद रहे.