UGC NET परीक्षा की डेट का ऐलान, जानें कब से होगा एग्जाम

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने यूनिवर्सिटी ग्रांट्स कमीशन (UGC) के नेशनल एलिजिबिलिटी टेस्ट (NET) को लेकर आधिकारिक नोटिस जारी कर दिया है।

UGC NET परीक्षा की डेट का ऐलान, जानें कब से होगा एग्जाम

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने यूनिवर्सिटी ग्रांट्स कमीशन (UGC) के नेशनल एलिजिबिलिटी टेस्ट (NET) को लेकर आधिकारिक नोटिस जारी कर दिया है। उम्मीदवार इसे आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.ac.in पर देख सकते हैं। इच्छुक अभ्यर्थी बताए गए स्टेप्स के जरिए आवेदन कर सकते हैं।

आवेदन की अंतिम तारीख और परीक्षा शेड्यूल

ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि: 10 दिसंबर 2024
परीक्षा तिथियां: 1 जनवरी से 19 जनवरी 2025

पंजीकरण प्रक्रिया अब शुरू हो गई है। आवेदन करने के लिए UGC NET की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं और फॉर्म भरें।

फॉर्म सुधार का मौका

उम्मीदवारों को अपने आवेदन में संशोधन करने का अवसर 12 और 13 दिसंबर 2024 को दिया जाएगा। इस अवधि के बाद परीक्षा केंद्रों की सूची जारी की जाएगी।

UGC NET का उद्देश्य

UGC NET परीक्षा भारतीय विश्वविद्यालयों और कॉलेजों में ‘असिस्टेंट प्रोफेसर’ और ‘जूनियर रिसर्च फेलोशिप व असिस्टेंट प्रोफेसर’ के लिए पात्रता तय करने के लिए आयोजित की जाती है।

जून सत्र की परीक्षा हुई थी रद्द

जून सत्र में आयोजित की गई NET परीक्षा को पहले दिन बाद ही रद्द कर दिया गया था। गृह मंत्रालय ने परीक्षा की अखंडता पर सवाल उठाते हुए इसे रद्द करने का निर्णय लिया था। बाद में यह परीक्षा 21 अगस्त से 4 सितंबर 2024 के बीच कंप्यूटर आधारित टेस्ट (CBT) मोड में आयोजित की गई थी।