बाल विद्यालय में तीन दिवसीय 76वें वार्षिक खेलकूद समारोह का भव्य समापन
बाल विद्यालय माध्यमिक स्कूल, डोमरी, पड़ाव, वाराणसी में मंगलवार को तीन दिवसीय 76वें वार्षिक खेलकूद समारोह का समापन समारोह धूमधाम से आयोजित हुआ
वाराणसी, भदैनी मिरर। बाल विद्यालय माध्यमिक स्कूल, डोमरी, पड़ाव, वाराणसी में मंगलवार को तीन दिवसीय 76वें वार्षिक खेलकूद समारोह का समापन समारोह धूमधाम से आयोजित हुआ। मुख्य अतिथि प्रो. कल्पलता पांडेय, पूर्व कुलपति, जननायक चंद्रशेखर विश्वविद्यालय, बलिया, ने अपने कर-कमलों से समापन की घोषणा की।
समारोह का शुभारंभ विद्यालय की प्रधानाचार्या स्नेहलता पांडेय और नीता त्रिपाठी द्वारा मुख्य अतिथि को पुष्पगुच्छ भेंट कर और छात्राओं द्वारा पुष्पवर्षा के साथ किया गया। मंच पर मुख्य अतिथि का बैज अलंकरण कर उनका सम्मान किया गया। तत्पश्चात, मुख्य अतिथि, विद्यालय सोसाइटी के सचिव मुकुल पांडेय और प्रधानाचार्याओं ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम की शुरुआत की।
सांस्कृतिक कार्यक्रम और खेलकूद प्रतियोगिताएं
समारोह के दौरान विद्यालय की छात्राओं ने सरस्वती वंदना और स्वागत गीत प्रस्तुत किए। इसके बाद रंगारंग सांस्कृतिक नृत्य प्रस्तुतियों ने सभी का मन मोह लिया। खेलकूद स्पर्धाओं में वरिष्ठ वर्ग के छात्र-छात्राओं के लिए रिले रेस का आयोजन मुख्य आकर्षण रहा, जिसे मुख्य अतिथि ने हरी झंडी दिखाकर आरंभ किया।
अपने संबोधन में प्रो. कल्पलता पांडेय ने खेलकूद के महत्व पर जोर दिया और छात्रों को नियमित रूप से खेलों में भाग लेने के लिए प्रेरित किया। तीन दिवसीय प्रतियोगिता के विजेताओं को मेडल और ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया।
विशिष्ट अतिथि की उपस्थिति
समारोह में विशिष्ट अतिथि के रूप में श्री अमित पांडेय, एसीपी, काशी विश्वनाथ मंदिर परिक्षेत्र, वाराणसी, शामिल हुए। उन्होंने छात्रों को प्रोत्साहित करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
समापन और धन्यवाद ज्ञापन
मुख्य अतिथि द्वारा ध्वज अवरोहण के साथ समारोह का औपचारिक समापन हुआ। प्रहलादघाट विद्यालय की प्रधानाचार्या स्नेहलता पांडेय ने सभी अतिथियों, छात्रों, अभिभावकों और शिक्षकों का धन्यवाद किया।
समारोह में बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं, शिक्षक-शिक्षिकाएं और अभिभावक उपस्थित रहे। कार्यक्रम की भव्यता और अनुशासन ने इसे यादगार बना दिया।