बैठक में DM ने आक्सीजन डीलर्स को दी चेतावनी, हर समय तैयार रखें सप्लाई गाड़ी व्यवधान डाला तो...

बैठक में DM ने आक्सीजन डीलर्स को दी चेतावनी, हर समय तैयार रखें सप्लाई गाड़ी व्यवधान डाला तो...


वाराणसी, भदैनी मिरर। कोरोना संक्रमण के दौरान लगातार ऑक्सिजन की कमी की सूचना के बाद आज जिलाधिकारी कौशलराज शर्मा ने कैम्प कार्यालय पर आक्सीजन डीलर्स की बैठक की। इस दौरान डीएम ने ऑक्सीजन आपूर्ति में व्यवधान डालने वालों को चेताते हुए कहा कि जनपद में मरीजों की तेजी से बढ़ती संख्या के अनुपात में आक्सीजन सिलिंडर की आपूर्ति कोविड अस्पतालो को पहले सुनिश्चित की जाए।

उन्होंने कहा कि अस्पतालों में भर्ती मरीज जीवन की आशा में पड़े हैं ऐसे में उनका जीवन बचाने के लिए आक्सीजन की नितांत आवश्यकता है। ऐसे में सभी कोविड अस्पतालों को नियमित रुप से आक्सीजन सिलिंडर की सप्लाई चेन निरन्तर बनाये रखे जाने का निर्देश दिया। नान कोविड अस्पतालों को और होम डिलीवरी को  द्वितीय प्राथमिकता दी जाए।

 
डीलरों को निर्देश दिया कि दिन रात 24 घंटे में किसी भी समय किसी कोविड अस्पताल से सिलिंडर की मांग की जाए तो सप्लाई गाड़ी और ड्राइवर तैयार रखें और समय पर आपूर्ति सुनिश्चित करायें।