जनता के साथ पुलिस ने भी किया मॉर्निंग वॉक, पुलिस बोली- गुड़ मॉर्निंग, जबाब मिला थैंक्यू
वाराणसी,भदैनी मिरर। कमिश्नरेट पुलिस कब किस प्लान के तहत कार्रवाई शुरु कर दें यह किसी को नहीं पता। संडे मॉर्निंग जब जनता के साथ पुलिस ने भी वॉक किया तो पहले जनता भक्क रह गई, पता चला कि कमिश्नरेट पुलिस चैन स्नेचरों और अराजकतत्वों पर नकेल कसने के लिए सड़क पर उतरी है तो सभी ने राहत की सांस ली।
पुलिस कमिश्नर ए सतीश गणेश के निर्देश पर प्लान-9 के तहत लोगों को सुरक्षा का एहसास दिलाने के लिए रविवार की सुबह पुलिस गलियों, सड़कों, घाटों, पार्कों और मंदिरों के आस-पास सघन चेकिंग अभियान चलाया। मार्निंग वॉक करने वाले बुजुर्गों और महिलाओं से पुलिस उनकी कुशलक्षेम पूछकर उनकी समस्याएं भी सुनी।
कोतवाली सर्किल के आदमपुर एसएचओ सिद्धार्थ मिश्रा ने पुलिसकर्मियों संग राजघाट, भैंसासुर घाट सहित गलियों में भ्रमण किया। वहीं एसीपी दशाश्वमेध अवधेश पांडेय ने भी घाटों और लक्सा क्षेत्र के पार्कों का जायजा लिया और मार्निंग वॉक करने निकले लोगों से उनका कुशलक्षेम पूछा।
एसीपी चेतगंज नितेश प्रताप सिंह ने सिगरा पुलिस के साथ शहीद उद्यान पार्क का मुआयना किया। सुबह-सुबह अचानक शुरू हुई चेकिंग से आमजन भी हैरान नजर आये, हालांकि जब लोगों ने जाना कि पुलिस चेन स्नैचर्स और आपराधिक प्रवृत्ति के लोगों पर अंकुश लगाने के लिए चेकिंग व गश्त कर रही है, तो सभी ने राहत की सांस ली।