सम्मानित हुए दिग्गज पत्रकार: पं.कमलापति त्रिपाठी राष्ट्रीय पत्रकारिता पुरस्कार भारत समाचार के संपादक ब्रजेश मिश्रा को , काशी के प्रदीप कुमार और ए.के.लारी पं.कमलापति त्रिपाठी हिन्दी पत्रकारिता पुरस्कार से अलंकृत

सम्मानित हुए दिग्गज पत्रकार: पं.कमलापति त्रिपाठी राष्ट्रीय पत्रकारिता पुरस्कार भारत समाचार के संपादक ब्रजेश मिश्रा को , काशी के प्रदीप कुमार और ए.के.लारी पं.कमलापति त्रिपाठी हिन्दी पत्रकारिता पुरस्कार से अलंकृत

वाराणसी, भदैनी मिरर। ख्यात राजनेता और पत्रकार रहे पंडित कमलापति त्रिपाठी की 116 वीं जयंती पर पंडित कमलापति फाउंडेशन ने तीन दिग्गज पत्रकारों को सम्मानित किया। जिसमें भारत समाचार के चीफ एडिटर ब्रजेश मिश्रा और काशी के प्रदीप कुमार और ए. के. लारी शामिल है। यह कार्यक्रम आनलाइन आयोजित की गई। जिसकी अध्यक्षता हरदेव जोशी पत्रकारिता विश्वविद्यालय, जयपुर के कुलपति तथा जनसत्ता के पूर्व सम्पादक ओम थानवी की रही।

स्वतंत्र अभिव्यक्ति का सशक्त माध्यम है सोशल मीडिया

अपने उद्बोधन में ओमथानवी ने कहा कि पं. कमलापति त्रिपाठी स्वतन्त्र और लोकदायित्व की पत्रकारिता परम्परा के यशस्वी संवाहक थे। उस परम्परा की जीवन्तता के लिये आज जरूरी है कि पूंजी क्षेत्र पत्रकारिता संरक्षण की अपनी स्थापित परम्परा निभाये और पूंजी के सहारे पत्रकारीय स्वायत्तता एवं स्वतंत्रता पर अंकुश की प्रवृत्तियों से बचा जाय। मीडिया में स्वतंत्रता और लोक उत्तरदायी संस्कारों के क्षरण ने ही सोशल मीडिया के मंच एवं उसकी पत्रकारिता के लिये जगह बनाई। वह यद्यपि दायित्वपूर्ण मंच नहीं है और प्रोपेगंडा के लिये भी प्रयोग होता है, लेकिन फिर भी सच है कि स्वतंत्र अभिव्यक्ति का सशक्त माध्यम बन गया है।

ब्रजेश मिश्रा ने मरीजों को समर्पित की धनराशि

भारत समाचार के चीफ एडिटर ब्रजेश मिश्र को पं.कमलापति त्रिपाठी फाउंडेशन द्वारा प्रवर्तित 50 हजार की धनराशि सहित पं.कमलापति त्रिपाठी राष्ट्रीय पत्रकारिता पुरस्कार पं.कमलापति त्रिपाठी के दौहित्र वीरेन्द्र पाण्डेय ने लखनऊ में दिया। इस दौरान ब्रजेश मिश्रा ने बिना देर किए धनराशि को मरीजों के इलाज में समर्पित करने की घोषणा कर दी। जिसके बाद लोगों ने उनके इस फैसले को जमकर सराहा।

ए. के. लारी ने बनारस को समर्पित किया सम्मान

 काशी के दो वरिष्ठ पत्रकारों प्रदीप कुमार और ए.के.लारी को 25 हजार की धनराशि सहित पं.कमलापति त्रिपाठी हिन्दी पत्रकारिता पुरस्कार से सम्मानित किया गया। प्रदीप कुमार और ए. के. लारी को वाराणसी में न्यू कालोनी, ककरमत्ता स्थित प्रो.सतीश कुमार के आवास से संचालित हो रहे कार्यक्रम स्थल पर स्व.त्रिपाठी के प्रपौत्र एवं पूर्व विधायक ललितेशपति त्रिपाठी ने सम्मानित किया। पुरस्कार की औपचारिक घोषणा वेब समागम में फाउंडेशन की पुरस्कार चयन समिति के अध्यक्ष श्री राम मोहन पाठक तथा फाउंडेशन के प्रतिनिधि श्री बैजनाथ सिंह ने की। इस अवसर पर भावुक ए.के. लारी ने कहा कि घर का सम्मान बाहर के सम्मान से काफी बड़ा होता है। इसलिए यह सम्मान बनारस के नाम है।

प्रखर राजनेता और पत्रकार थे कमलापति जी

मुख्य अतिथि के रूप में राष्ट्रीय वेब समागम को अहमदाबाद से  सम्बोधित करते हुये अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता पवन खेड़ा ने कहा कि कमलापति जी प्रशस्त पत्रकार, श्रेष्ठ लेखक और जन राजनीति के अनुकरणीय आदर्श राजनेता थे। वह परम्परावादी थे, तो आधुनिक भी और धर्मनिरपेक्ष थे, तो बेहद धर्मनिष्ठ भी। उनकी राजनीति एवं पत्रकारिता दोनों मूल्यपरक प्रतिबद्धता, निष्ठा और संकल्प की नजीर थी। पत्रकारिता और राजनीति दोनों में स्वतंत्र एवं निर्भय विचार एवं अभिव्यक्ति के गहरे लोकतांत्रिक संस्कारों की प्रेरणा उनसे मिलती है।

कार्यक्रम आयोजक कमलापति त्रिपाठी फाऊंडेशन की ओर से स्वागत पूर्व विधायक ललितेशपति त्रिपाठी ने तथा आभार प्रदर्शन पूर्व विधायक राजेशपति त्रिपाठी एवं विजय शंकर पाण्डेय ने किया। कार्यक्रम संयोजन-संचालन प्रो.सतीश कुमार ने किया। तकनीकी संयोजन पुनीत मिश्रा एवं मयंक कुमार ने किया। वाराणसी में कार्यक्रम स्थल पर  विजय शंकर मेहता, शैलेन्द्र सिंह, मधुकर पाण्डेय, सोमेशपति त्रिपाठी, विजय कृष्ण, विपुल कुमार, विपिन मेहता आदि मौजूद थे, वहीं देश के अनेक नगरों से लोग बड़ी संख्या में आनलाइन जुड़े हुये थे। कार्यक्रम आरम्भ राष्ट्रगीत से तथा समापन राष्ट्रगान से हुआ।