वाराणसी में छठ पूजा की तैयारियां पूरी, मेयर ने किया घाटों का निरीक्षण, सफाई अभियान में लगे 3000 कर्मचारी
वाराणसी में छठ पूजा की तैयारी पूरी कर ली गई है. मेयर अशोक तिवारी ने घाटों का निरीक्षण किया.
वाराणसी, भदैनी मिरर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में छठ महापर्व की तैयारियों को अंतिम रूप दे दिया गया है। आगामी 7-8 नवम्बर को मनाए जाने वाले इस महापर्व के लिए गंगा और वरुणा नदी के 84 घाटों और 63 कुण्डों समेत विभिन्न तालाबों की सफाई और सजावट का काम 48 घंटे पहले ही पूरा कर लिया गया है।
महापौर अशोक कुमार तिवारी बीते दो दिनों से घाटों और कुण्डों का लगातार निरीक्षण कर रहे हैं। आज मंगलवार की देर शाम भी उन्होंने घाटों का दौरा किया और जहाँ कमी पाई, उसे तुरंत ठीक करने के निर्देश दिए। सभी बड़े अधिकारी पिछले 24 घंटे से फील्ड में सक्रिय रहकर तैयारियों की निगरानी कर रहे हैं। महापौर ने उच्च स्तरीय व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।
नगर निगम ने 3000 कर्मचारियों को सफाई अभियान में लगाया है, जिन्होंने गंगा के सभी घाटों और कुण्डों को साफ कर दिया है। साथ ही, नव विस्तारित क्षेत्रों में स्थित तालाबों को भी साफ कर दिया गया है। घाटों से सिल्ट हटाकर उन्हें साफ किया गया है और सभी घाटों पर स्ट्रीट लाइट लगाकर रोशनी की व्यवस्था की गई है।
नगर आयुक्त अक्षत वर्मा लगातार सभी अधिकारियों के साथ ऑनलाइन मॉनिटरिंग कर रहे हैं। अपर नगर आयुक्त दुष्यंत कुमार मौर्य घाटों और कुण्डों पर सफाई की स्थिति पर ध्यान देते हुए सभी स्वास्थ्य निरीक्षकों को आवश्यक निर्देश दे रहे हैं। अपर नगर आयुक्त राजीव कुमार राय और मुख्य अभियंता मोईनुद्दीन भी लगातार घाटों का दौरा कर रहे हैं ताकि सभी व्यवस्थाएं समय पर पूरी हों। दूसरी ओर, अपर नगर आयुक्त विनोद कुमार गुप्ता ने स्ट्रीट लाइट की जांच की ताकि किसी भी प्रकार की कमी न रह जाए।
अपर नगर आयुक्त दुष्यंत कुमार मौर्य ने 7 नवम्बर की शाम को पूजा समाप्ति के बाद सभी घाटों की तत्काल सफाई करने के निर्देश दिए हैं, जिससे 08 नवम्बर की सुबह पूजा के दौरान घाट पूर्णतः साफ-सुथरे रहें। इसके लिए रात में विशेष सफाई कर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है। साथ ही, गंगा में बहने वाले माला-फूल आदि को हटाने के लिए ट्रैश स्कीमर का उपयोग किया जाएगा, जो लगातार सभी घाटों पर गंगा में फैले फूल-मालाओं की सफाई करेगा।