पूर्व IPS ने की जांच की मांग: लोकगायिका मालिनी अवस्थी ने बाबा विश्वनाथ के मंदिर संग सेल्फी की पोस्ट, यूजर्स बोले कैसे गई मोबाइल...

पूर्व IPS ने की जांच की मांग: लोकगायिका मालिनी अवस्थी ने बाबा विश्वनाथ के मंदिर संग सेल्फी की पोस्ट, यूजर्स बोले कैसे गई मोबाइल...

वाराणसी,भदैनी मिरर। यूपी के प्रमुख सचिव गृह अवनीश अवस्थी की पत्नी और ख्यात लोकगायिका मालिनी अवस्थी का एक  ट्वीट विवादों में घिर गया है। मालिनी अवस्थी ने सावन के पहले सोमवार को बाबा विश्वनाथ के मंदिर में दर्शन के बाद ली गई सेल्फी पोस्ट की और मोदी सरकार की सराहना करते हुए लिखा कि प्रधानमंत्री @narendramodi जी, काशी विश्वनाथ मंदिर का कायाकल्प अभिभूत करने वाला है और यह सिर्फ आपकी वजह से सम्भव हो पाया है। आज बाबा के स्वर्णशिखर के दर्शन सम्भव हैं, पहले कुछ भी नही दिखता था। बहुत आभार आपको

पोस्ट वायरल होते ही पहले यूजर्स ने घेरना शुरु किया और सवाल पूछ रहे है कि जब मंदिर तक इलेक्ट्रॉनिक उपकरण ले जाना प्रतिबंधित है तो आखिर यह कैसे सेल्फी ले रही है। वही इस मामलें को लेकर पूर्व आईपीएस अमिताभ ठाकुर और सोशल एक्टिविस्ट डॉ. नूतन ठाकुर ने वाराणसी के पुलिस कमिश्नर ए. सतीश गणेश से शिकायत की है। इसके साथ ही जांच कराकर कार्रवाई की मांग की है। ठाकुर दंपती की शिकायत को लेकर वाराणसी पुलिस में हड़कंप मचा हुआ है। 

पूर्व आईपीएस अमिताभ ठाकुर और डॉ. नूतन ठाकुर के अनुसार एसीएस होम, यूपी अवनीश अवस्थी की पत्नी मालिनी अवस्थी द्वारा अपने ट्विटर हैंडल @maliniawasthi से 26 जुलाई 2021 को एक ट्वीट प्रेषित किया गया। वह ट्वीट उनके द्वारा बाबा विश्वनाथ के दर्शन के बाद शेयर किया गया है। मालिनी अवस्थी ने जिस स्थान पर ट्वीट की हुई फोटो खींची है वह बाबा विश्वनाथ के गर्भगृह के लगभग ठीक बाहर का फोटो है। वहां कोई भी इलेक्ट्रॉनिक उपकरण नहीं लाया जा सकता क्योंकि वहां से 200 मीटर पहले ही सिक्योरिटी चेक पॉइंट हैं, जहां मेटल डिटेक्टर, ब्लैक कैट कमांडो आदि रहते हैं। उसके आगे फोन तो क्या पेन तक ले जाने की भी अनुमति नहीं है। ठाकुर दंपती ने प्रकरण को बाबा विश्वनाथ मंदिर की सुरक्षा से जुड़ा बताते हुए जांच करा कर नियमानुसार कार्रवाई की मांग की है।

पढ़े कुछ यूजर्स के कमेंट


@bghwa02 - आश्चर्य है, इस क्षेत्र में सुरक्षा कारणों से मोबाइल ले जाने की अनुमति नहीं है, फिर यह भारी चूक कैसे हो गई ??


@neelmani_singh - जब मन्दिर में मोबाइल फोन या अन्य कोई इलेक्ट्रानिक उपकरण ले जाना मना है तो ये अंदर सेल्फी कैसे ले रही हैं?
क्या सारे नियम कानून जनता के लिए हैं इनके लिए नहीं?
अगर हिम्मत है तो संज्ञान लेकर उचित कार्रवाई करें।


@manishrai_ -  @narendramodi @myogiadityanath @dgpup @Uppolice आम जनता की इतनी चेकिंग की जाती है कि एक पेन तक नही ले जा सकता कोई और हम इसमें सहयोग भी करते है क्यों कि हम सुरक्षा में कोई कमी नही होने देना चाहते। लेकिन इन ससूखदार/पैसा और पावर वाले लोगों के लिए नियम का कोई मायने क्यों नही होता ?


@Gandhi_farhan - सावन के प्रथम सोमवार पर आपने दर्शन किया बाबा विश्वनाथ का यह आपका सौभाग्य है दीदी जी किंतु हर पहलू को मोदी जी योगी जी से आप जोड़ देती हैं इससे बेहतर है की आप भाजपा की सदस्यता ले लें।


@raiRss9 - वहां तो मोबाइल और फोन ले जाने पर प्रतिबन्ध है,फिर आपने सेल्फी कैसे ले ली...क्या आप आम जनमानस से अलग होने का प्रचार कर रही है..


@shayanaShivam- एक बात का ज्ञान आप से प्राप्त किया 
मंदिर परिसर में खास लोग मोबाइल के साथ अंदर जा सकते है
हर हर महादेव


(ऐसे ही सैकड़ों यूजर्स ने तीखी टिप्पणी की है।)