UP में शराबबंदी की मांग: बोली सुभासपा महिला मंच की महिलाएं बर्बाद हो रहे शौहर बिहार से सीखने की जरूरत, किया दावा सरकार बनी तो हम देंगे यह ...

UP में शराबबंदी की मांग: बोली सुभासपा महिला मंच की महिलाएं बर्बाद हो रहे शौहर बिहार से सीखने की जरूरत, किया दावा सरकार बनी तो हम देंगे यह ...

वाराणसी, भदैनी मिरर। सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) की महिला मंच ने बुधवार को वाराणसी के भोजूबीर में यूपी में शराबबंदी, महिला आरक्षण और महिला शोषण के खिलाफ एकजुट होकर हुंकार भरी। इस दौरान महिलाओं ने नवनिर्वाचित जिलापंचायत सदस्यों का स्वागत किया। प्रदेश उपाध्यक्ष वंदना सिंह ने कहा कि शराब से महिलाओं के शौहर बर्वाद हो रहे है, दर्जनों बार सुभासपा अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर के नेतृत्व में प्रदेश भर में प्रदर्शन कर राष्ट्रपति, राज्यपाल, प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री तक प्रार्थना पत्र दिया गया लेकिन इस सरकार को वोट से मतलब है महिलाओं की परेशानी से नही, जबकि बगल के राज्य बिहार में 5 साल से शराब बन्द है, इनको अपने पड़ोसी राज्य से सीखना चाहिए।

सरकार बनते ही लागू होगा शराबबंदी


कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि  राष्ट्रीय अध्यक्ष राधिका पटेल ने कहा कि उत्तर प्रदेश में महिलाओं की सुरक्षा करने में यह सरकार फेल हुई है। भाजपा सरकार वर्ष 2014 से पहले महिलाओं को 33% आरक्षण की मांग को लेकर आंदोलन करती थी,  लेकिन पिछले सात सालों से सरकार में होने के बाबजूद मुद्दा नदारद है। दावा किया कि सुभासपा की सरकार बनते ही 50 प्रतिशत  आरक्षण सभी क्षेत्रों में लागू होगा। प्रदेश में शराबबंदी लागू की जाएगी, महिलाओं को स्नातकोत्तर तक फ्री शिक्षा देने का कानून पास कराया जाएगा। 

कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष सोना राजभर और संचालन हँसा राजभर ने किया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर, विधायक कैलाश नाथ सोनकर, प्रदेश उपाध्यक्ष शशिप्रताप सिंह, मनीषा सिंह, जिला पंचायत सदस्य बबिता सोनकर, वंदना भारती, रामकुमारी राजभर, मुन्नी राजभर, उर्मिला राजभर, उर्मिला गुप्ता, उषा राजभर, अनुराधा पटेल, मंजू शाहनी, ज्योति राजभर सहित सैकड़ों महिला कार्यकर्ता मौजूद रही।