PM का वाराणसी दौरा: कल्लीपुर में जनसभा के लिए बनने लगा मैदान, 2 लाख लोगों के पहुंचने की उम्मीद...
वाराणसी, भदैनी मिरर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रस्तावित 25 अक्टूबर के वाराणसी कार्यक्रम की तैयारियां जोरों पर है। जिला प्रशासन के साथ भारतीय जनता पार्टी (BJP) अपने अपने स्तर से तैयारियों में जुट गई है। दीपावली से पहले प्रधानमंत्री जनता को तौफा देने आ रहे है, इसको उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के दृष्टिकोण से भी फायदे की नजरिये से देखा जा रहा है। पीएमओ की ओर से मिले संकेत के मुताबिक प्रधानमंत्री ढाई घण्टे बनारस में रह सकते है। पीएम का उसी दिन सिद्धार्थनगर में भी दौरा प्रस्तावित है, अभी यह साफ़ नही हो पाया है कि प्रधानमंत्री पहले सिद्धार्थनगर जाएंगे या अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी आएंगे।
हर विधानसभा से 25-25 हजार लोगों के पहुंचने का लक्ष्य
हार्वेस्टर से फसल की कटाई कर समतल मैदान बनाने की कवायद
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जनसभा रिंग रोड-2 के किनारे मेहंदीगंज के कल्लीपुर में होगी। जनसभा के लिए जिस स्थान का चयन किया गया है, वहां की फसल काटकर समतल बनाया जा रहा है। किसानों को आश्वस्त किया गया है कि उनके जमीन में लगी फसल की कीमत उन्हें दे दी जायेगी। फसलों का मुआवजा देने के लिए राजस्व विभाग सर्वे कर डाटा तैयार कर रहा है। इस जनसभा में 2 लाख लोगों के पहुंचने की उम्मीद है, जिसके लिए हर विधानसभा क्षेत्रों से 25 - 25 हजार लोगों को बुलाने की जिम्मेदारी पदाधिकारियों को सौंपी गई है।
पार्किंग स्थल से लेकर मंच की रूपरेखा हो रही तैयार
प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को लेकर जिला प्रशासन ने बैठक कर तैयारियां शुरु कर दी है। कार्यक्रम स्थल पर पार्किंग से लेकर मंच की रूपरेखा और सुरक्षा व्यवस्था पूरी चाक-चौबंद हो इसके लिए ब्लू-प्रिंट तैयार किया जा रहा है। पीएम को जिन परियोजनाओं का लोकार्पण होना है उसके स्थानीय निरीक्षण के लिए मजिस्ट्रेटों की तैनाती की गई है, इस बार कार्यक्रम में जिला प्रशासन किसी भी स्तर की लापरवाही नही चाहता।