याद किए गए कद्दावर नेता पंडित दुर्गा प्रसाद मिश्र, बोले वक्ता किसी विशेष पार्टी या विचारधारा के नहीं थे पोषक...
वाराणसी/भदैनी मिरर। पूर्वांचल के पूर्व मंत्री व भाजपा के कद्दावर नेता पंडित दुर्गा प्रसाद मिश्र की सातवीं पुण्यतिथि के अवसर पर उन्हें भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की गयी। बीएचयू के समाजशास्त्र के प्रो अरविंद जोशी ने उन्हें नमन करते हुए कहा कि यदि देवरिया जिले की बात करें तो, देवरिया का हर शख्स इस महान विभूति से परिचित है। ये किसी विशेष पार्टी या विचारधारा के पोषक नहीं थे, अपितु जमीन से जुड़ें हुए एक ऐसे नेता थे जो सिर्फ गरीब, मजदूर, किसानों के हित की लड़ाई लड़े। देश व अपने जिले के विकास के लिए सदा प्रयासशील रहे। स्वच्छ राजनीति के पक्षधर होने के नाते ये कभी भी किसी नेता या अधिकारी के आगे झुके नहीं। युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत रहें।उनका मानना था कि समाज को अगर विकास के पथ पर दौड़ाना है तो युवाओं की भागीदारी अति आवश्यक है। खुले विचारों के पंडित दुर्गा प्रसाद मिश्र की संवाद शैली बहुत ही अद्भुत और बेजोड़ थी।
वहीं बीएचयू के ख्यात न्यूरोलॉजिस्ट प्रो. विजयनाथ मिश्र ने उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए कहा कि भले ही 72 वर्ष की उम्र में पूर्वांचल के पूर्व मंत्री व भाजपा के कद्दावर नेता पंडित दुर्गा प्रसाद मिश्र ने राजनीति व हम सभी से अंतिम विदा क्यों ना ले लिया हो लेकिन आज भी वो हमारे बीच उपस्थित हैं और अपने जन कार्यों से अपनो के बीच अमर हैं और रहेंगे। हम सब उन्हें नमन करते हैं और उनके बताये मार्ग पर चलने का संकल्प लेते हैं।
इस मौके पर दुर्गा प्रसाद मिश्र के छः फीट कटआउट के समक्ष 1100 दीप प्रज्वलित कर उन्हें उनके दामाद प्रो.विजयनाथ मिश्र व उनके बच्चे गौरी, यशी के साथ ही वहां मौजूद सभी घाट वाकर टीम, अभिषेक गुप्ता, शैलेन्द्र तिवारी, अभय शंकर तिवारी, तनु शुक्ला, धीरज , राजकुमार, अतुल, समेत अन्य लोगो ने श्रद्धांजलि अर्पित की।