SP city के आश्वासन पर माने छात्र, खुला बीएचयू का मुख्य द्वार, यह था मामला...
वाराणसी, भदैनी मिरर। महामना की बगिया एक बार फिर अशांत हो गई है। बीते 11 फरवरी को मामूली विवाद के चलते बिड़ला छात्रावास के दो छात्र गुटों के बीच हुई गोलीकांड का मुद्दा शांत होता नहीं दिख रहा है। अब बिड़ला सी छात्रावास में दोबारा से कट्टा मिला है, जिसके बाद गहमागहमी बढ़ गई है। सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस अधीक्षक ( एसपी) नगर पहुंच गए।
मिली जानकारी के मुताबिक बुधवार की देर शाम प्राक्टोरियल बोर्ड के सुरक्षाकर्मी हास्टल में निरीक्षण करने पहुंचे तभी एक छात्र ने वहां चोरी से छिपाकर रखे गए एक पिस्टल की ओर इशारा किया। इसके बाद प्राक्टोरियल बोर्ड के सदस्यों के होश उड़ गए। प्राक्टोरियल बोर्ड के साथ छात्रों की बहस भी हो गई। छात्रों ने विश्वविद्यालय प्रशासन पर पक्षपात का आरोप लगाया। इसके बाद आक्रोशित छात्रों ने बीएचयू का मुख्य द्वार बंद कर दिया है। सूचना पाकर मौके पर पुलिस भी पहुंच गई है। बताते चले कि 11 फरवरी की घटना में छात्रों के दोनों गुटों की तरफ से मामला दर्ज कराया गया है। सूचना पाते ही मौके पर आसपास की फोर्स के साथ पीएसी भी तैनात कर दी गई है।
छात्रों के हंगामे की सूचना पाकर मौके पर एसपी सिटी विकास चन्द्र त्रिपाठी पहुंचे। सिंहद्वार बन्दकर आंदोलन कर रहे छात्रों को समझाबुझाकर शान्त करवाया और आश्वस्त किया कि आपराधिक प्रवृत्ति के किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा। एसपी सिटी ने बताया कि सिंहद्वार खोलवा दिया गया है, एहतियातन पुलिस की तैनाती कर दी गई है। इस पूरे घटनाक्रम में लंका थाने पर दो मुकदमे दर्ज है, और आज के प्रकरण में प्रोक्टोरियल बोर्ड द्वारा पत्र आ रहा है, तीनो मामले में साक्ष्य इक्कठे कर उचित कार्यवाई की जाएगी।