वाराणसी: बाइक सवारों स्वास्थ्यकर्मी का गायब किया 5 लाख रुपए, बदमाशों की तलाश में जुटी पुलिस

कपसेठी थाना क्षेत्र में बुधवार की दोपहर दिनदहाड़े बाइक सवार बदमाशों ने स्वास्थ्य कर्मी से 5 लाख रुपये गायब कर दिए. रेलवे क्रॉसिंग के पास खड़े विजय कुमार से बदमाशों ने डिग्गी से नकदी गायब कर दिया.

वाराणसी: बाइक सवारों स्वास्थ्यकर्मी का गायब किया 5 लाख रुपए, बदमाशों की तलाश में जुटी पुलिस

वाराणसी। कपसेठी थाना क्षेत्र में बुधवार की दोपहर दिनदहाड़े बाइक सवार बदमाशों ने स्वास्थ्य कर्मी से 5 लाख रुपये गायब कर दिए. रेलवे क्रॉसिंग के पास खड़े विजय कुमार के डिग्गी से नकदी लेकर मौके से फरार हो गए. इसके पीड़ित ने तुरंत आसपास के लोगों से सहायता लेकर पुलिस को सूचित किया, जिसके बाद पुलिस टीम ने घटनास्थल पर पहुंचकर जांच शुरू की.

मिली जानकारी के अनुसार, सोनभद्र निवासी विजय कुमार आयुर्वेदिक अस्पताल में पिछले पांच वर्षों से कार्यरत हैं, अपनी भांजी की शादी के लिए बैंक से रुपये निकालने वाराणसी आए थे. बुधवार को एसबीआई बैंक से नकदी लेकर घर लौटते समय सर्वोदय इंटर कॉलेज के पास रेलवे फाटक बंद होने पर वे वहीं रुक गए. इसी बीच, बाइक पर आए दो बदमाशों ने पीछे से आकर विजय की डिग्गी में रखे 5 लाख रुपये लेकर कपसेठी की ओर में भाग निकले.

पुलिस ने घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी फुटेज की जांच शुरू कर दी है और एक टीम बैंक में जाकर भी जानकारी जुटा रही है. हालांकि, कई घंटों की कोशिशों के बावजूद अभी तक बदमाशों का कोई सुराग हाथ नहीं लगा है. घटना के बाद पुलिस ने विभिन्न स्थानों पर चेकिंग अभियान चलाया. मामले की गंभीरता को देखते हुए एडीसीपी आकाश पटेल, एसीपी राजातालाब अजय कुमार श्रीवास्तव, अंडर ट्रेनिंग एसीपी शुभम कुमार सिंह और कपसेठी पुलिस घटनास्थल पर पहुंचे.

एसीपी राजातालाब ने कहा कि विजय सिंह द्वारा थाने में एफआईआर दर्ज करवाई गई है, जिसके आधार पर पुलिस मामले की विवेचना कर रही है. साथ ही सीसीटीवी फुटेज के जरिए गाड़ियों और आरोपियों की तलाश की जा रही है.