गैस रिसाव से लगी आग में नगदी समेत घर का सामान जलकर राख, फायर ब्रिगेड की गाड़ी ने बुझाई आग...
वाराणसी/भदैनी मिरर। चोलापुर थाना अंतर्गत बहलोलपुर (उदयपुर) गांव में सिलिंडर में ब्लास्ट होने हड़कम्प मच गया। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड टीम ने किसी तरह आग पर काबू पाया। लेकिन तब तक घर में रखा पूरा सामान जलकर राख हो चुका था।
बताया जा रहा कि मुकुंद लाल अपने तीन लड़के और बहू के साथ बहलोलपुर गांव के एक मकान में रहते हैं। बुधवार की सुबह बहू मंजू सुबह चाय बना रही थी। उसी समय सिलिंडर के रेगुलेटर से गैस का रिसाव होने लगा। इसी दौरान रेगुलेटर में आग लग गई। मंजू ने पहले आग बुझाने की कोशिश की। जब आग नहीं बुझी तो परिजनों को सूचना दी।
बगल के कमरे में सो रहे संतोष, मनोज, अशोक और ससुर मुकुंद लाल रसोई घर में पहुंच गए। इसके बाद परिजनों ने आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन नहीं बुझी। उधर मेन गेट में ताला लगा होने के कारण पड़ोसी बाहर खड़े होकर शोर मचा रहे थे। आग के कारण घर में इतना धुआं भर गया था, कि कोई घर का दरवाजा नहीं खोल पा रहा था।
इसी दौरान किसी ने फायर ब्रिगेड को फोन कर दिया। किसी तरह पड़ोस का व्यक्ति सीढ़ी लगा आंगन में उतर गया और मुकुंद लाल से गेट खुलवाया। मौके पर दमकल विभाग की गाड़ी पहुंच गई और आग बुझाई। इस दौरान गर में रखा अनाज, आलमारी, बक्सा, फ्रिज, ढाई लाख रुपये नगद, आलमारी में रखे कपड़े व सोने चांदी के जेवरात जलकर राख हो गए थे।