Lockdown में पुलिस से चोरी दुकान खुलने की मिल रही थी सूचना CP सतीश गणेश के निर्देश पर एक्शन में पुलिस, ADCP काशी जोन चौक तो एसीपी कैंट ने अर्दली बाजार पहुंचे...
वाराणसी, भदैनी मिरर। कोरोना संक्रमण की रफ्तार को नियंत्रित करने के लिए शासन द्वारा जारी लॉकडाउन में दी गई छूट का फायदा उठाते हुए कई क्षेत्रों में गैर-जरुरत की दुकानों को पुलिस से चोरी खोलने और ग्राहकों को कोविड़ प्रोटोकाल का पालन न करने की शिकायत पर पुलिस कमिश्नर ए. सतीश गणेश के निर्देश मिलते ही बुधवार को वाराणसी पुलिस एक्शन में दिखी। एडीसीपी काशी जोन विकास चन्द्र त्रिपाठी ने एसीपी दशाश्वमेघ अवधेश पांडेय और चौक पुलिस के साथ कोविड गाइडलाइन और लॉकडाउन का पालन कराने के लिए चौक क्षेत्र के सर्राफा बाज़ार , रेशम कटरा और दालमंडी बाज़ार में पीएसी बल के साथ पैट्रोलिंग करते1 हुए अनावश्यक खुली दुकानों को बन्द कराया। एडीसीपी ने सख्त चेतावनी दी कि नियमों का उलंघन करने वालो को किसी भी दशा में बख्शा नहीं जाएगा।
उधर एसीपी कैंट अभिमन्यू मांगलिक ने कैंट इंस्पेक्टर राकेश सिंह और अर्दली बाजार चौकी इंचार्ज बनारसी यादव के साथ गैर जरुरत के खुली दुकानों पर जा पहुंचे, जिसके बाद जमकर हड़कम्प मच गया। एसीपी ने अभिमन्यु मांगलिक ने दुकानदारों को चेतावनी दी की नियमों का पालन करे अन्यथा विधिक कार्रवाई के लिए तैयार रहे।