पिकअप की चपेट में आने से मासूम की मौत, आक्रोशित परिजनों ने किया चक्काजाम, विधायक और सीओ के आश्वासन पर माने...
Innocent dies after being hit by pickup angry relatives did a ruckus obeyed on assurances of MLA and COपिकअप की चपेट में आने से मासूम की मौत, आक्रोशित परिजनों ने किया चक्काजाम, विधायक और सीओ के आश्वासन पर माने...
वाराणसी, भदैनी मिरर। राजातालाब के गौरा गाँव के सामने तेज रफ्तार धान लदी पिकअप वाहन की चपेट में आने से 7 वर्षीया मासूम की मौत हो गई। घटना के बाद पिकअप चालक वाहन छोड़ फरार हो गया। जानकारी मिलते ही आक्रोशित परिजनों के साथ स्थानीय लोगों ने अदलपुरा से मोहनसराय जाने वाली मार्ग पर जाम लगा दिया। सूचना मिलते ही राजातालाब थाने की पुलिस और सीओ सदर चारु द्विवेदी पहुंच गई।
माँ का रो-रोकर बुरा हाल
राजातालाब के गौरा गाँव रेखा देवी रहती है। उनकी 7 वर्षीया बेटी कृति मंगलवार की शाम शौच के बाद सड़क पार कर घर जा रही थी। इसी दौरान अदलपुरा की तरफ से आ रही तेज रफ्तार पिकअप की चपेट में आने से मासूम बच्ची की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गयी। घटना की जानकारी मिलते ही आक्रोशित परिजनों के साथ ग्रामीणों ने शव को लेकर सड़क पर घंटों चक्का जाम किया। घटना की सूचना लगते ही क्षेत्राधिकारी सदर डॉ चारू द्विवेदी मय फोर्स पहुंची। पुलिस के आश्वासन पर जब जनता नहीं मानी तो जनप्रतिनिधियों को बुलाया गया। वही मासूम की माँ का रो-रोकर बुरा हाल था, घटना के बाद गाँव में शोक की लहर है। मृतक बच्ची दो बहनो में दूसरे नंबर की थी।
आश्वासन पर माने परिजन
घटना के बाद मौके पर पहुंचे रोहनियां विधायक सुरेंद्र सिंह, सीओ चारु द्विवेदी के अलावा जिला पंचायत सदस्य दर्शन यादव के अलावा रोहनिया थाना प्रभारी विमल कुमार मिश्रा, थानाध्यक्ष राजातालाब रामाशीष ने एक साथ यह आश्वासन दिया कि हम सदैव आप लोगों के साथ है जो भी होगा उचित मदद की जाएगी। पुलिस ने वाहन को कब्जे में लेते हुए वाहन स्वामी को राजातालाब थाने पर बुलाया है।