पुलिस टीम पर पत्थरबाजी करने वाले 5 गिरफ्तार, दरोगा का टूट गया था हाथ, दर्ज हुआ था मुकदमा
वाराणसी, भदैनी मिरर। भगवानपुर (लंका) में लूट के आरोपी हिस्ट्रीशीटर विपिन सोनकर के घर दबिश देने गई पुलिस टीम पर पत्थरबाजी करने वाले 5 आरोपियों को लंका पुलिस ने भगवानपुर और ट्रामा सेंटर से दबोच लिया है। पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर न्यायालय चालान कर दिया।
पकड़े गए लोगों में माता प्रसाद सोनकर, दिनेश सोनकर, साजन सोनकर, प्रियांशु उर्फ बाबू और विशाल सोनकर शामिल है। गिरफ्तार करने वाली टीम में इंस्पेक्टर क्राइम महातम यादव, उपनिरीक्षक श्रीप्रकाश सिंह, सुफियान खां, हेड कांस्टेबल भरत यादव, कांस्टेबल अभ्युदय सिंह, राहुल, आशीष तिवारी, रवि सिंह रहे।
संबंधित खबर- दबिश देने गई पुलिस टीम पर पत्थरबाजी: दरोगा का हाथ टूटा, नामजाद सहित 1 अज्ञात पर FIR दर्ज
टूट गया था दरोगा का हाथ
एसीपी भेलूपुर प्रवीण सिंह ने बताया कि पिछले दिनों 40 हजार रुपए छीनने के आरोपी विपिन सोनकर के घर पर होने की सूचना पर चौकी प्रभारी बीएचयू दीपक कुमार अपने फैंटम दस्ता के साथ दबिश देने गए थे। जहां गिरफ्तारी से नाराज परिजनों ने पत्थरबाजी कर दी। पत्थरबाजी में चौकी प्रभारी का दाहिना हाथ टूट गया जबकि अन्य पुलिसकर्मियों को हल्की चोटें आई थी। चौकी प्रभारी की तहरीर पर आईपीसी की धारा 147, 323, 325, 332, 336, 353, 504, 506 व 341 में मुकदमा पंजीकृत हुआ था। विवेचना के क्रम में आज 5 आरोपियों की गिरफ्तारी की गई है।