सावधान: DM और कमिश्नर के नाम पर मांगा जा रहा गिफ्ट और पैसे, पाकिस्तान बॉर्डर पर मिला लोकेशन...

Gift and money being sought in the name of DM and Commissioner, location found on Pakistan border. जिलाधिकारी वाराणसी कौशलराज शर्मा और मंडलायुक्त दीपक अग्रवाल के नाम पर साइबर ठगों ने उनके कांटेक्ट लिस्ट में शामिल अधिकारियों और सामान्य व्यक्तियों से पैसे और गिफ्ट की डिमांड की है. मैसेज करने वाले मोबाइल नंबर का लोकेशन जम्मू कश्मीर के पाकिस्तान बॉर्डर प्राप्त किया गया है.

सावधान: DM और कमिश्नर के नाम पर मांगा जा रहा गिफ्ट और पैसे, पाकिस्तान बॉर्डर पर मिला लोकेशन...

वाराणसी,भदैनी मिरर। जिलाधिकारी कौशलराज शर्मा और मंडलायुक्त दीपक अग्रवाल जहां एक तरह ज्ञानवापी सर्वे कराने में व्यस्त है तो दूसरी ओर साइबर ठीक दोनों अधिकारियों का व्हाट्सअप पर प्रोफाइल बनाकर उनके कांटेक्ट लिस्ट के लोगों से पैसे और गिफ्ट हैंपर की मांग कर रहे है। यह बात जब दोनो अधिकारियों को पता चली तो उनके होश फाख्ता हो गए। जिलाधिकारी ने इसकी शिकायत साइबर सेल को कर दी है, पुलिस ने इसकी जांच भी शुरु कर दी है।

ऐसे आया मामला संज्ञान में

जिलाधिकारी ने बताया की किसी असामाजिक व्यक्ति ने मंडलायुक्त वाराणसी दीपक अग्रवाल के नाम से एक प्राइवेट मोबाइल नंबर 9797370756 पर उनकी फोटो लगा कर फ़र्ज़ी प्रोफाइल बनाई और उनके सरकारी फ़ोन की कांटेक्ट लिस्ट के अधिकारियों और व्यक्तियों के मोबाइल पर व्हाट्सएप्प मैसेज करके गिफ्ट और धनराशि मांगने के मैसेज भेज रहा है। 

इसी प्रकार जिलाधिकारी वाराणसी श्री कौशल राज शर्मा के नाम से एक दूसरे प्राइवेट मोबाइल नंबर  7286907727 पर उनकी फोटो लगा कर फर्जी प्रोफाइल बनाया है और उनके सरकारी फ़ोन की कांटेक्ट लिस्ट के अधिकारियों और व्यक्तियों के मोबाइल पर व्हाट्सएप्प मैसेज करके गिफ्ट और धनराशि मांगने के मैसेज भेजने लगा। जब दोनो अधिकारियों ने आपस में बात की तो पोल खुली और धीरे-धीरे अन्य अधिकारियों ने भी यह शिकायत की। 

पाकिस्तान में मिला लोकेशन

डीएम कौशलराज शर्मा ने बताया की यह दोनों मोबाइल नंबर फर्जी हैं। इनकी लोकेशन जम्मू कश्मीर के पाकिस्तान बॉर्डर पर बताई जा रही है। उन्होंने बताया की इस नंबर से आई किसी डिमांड को ना मानें। इसकी शिकायत साइबर सेल को कर दी गई है। यह कोई देश विरोधी व्यक्ति हो सकता है, इसको ट्रेस करने में मदद करें।