UP Police Constable Result जारी, जानें कैसे चेक करें रिजल्ट

उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) ने कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 2024 का परिणाम घोषित कर दिया है।

UP Police Constable Result जारी, जानें कैसे चेक करें रिजल्ट

लखनऊ। उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) ने कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 2024 का परिणाम घोषित कर दिया है। जिन उम्मीदवारों ने इस परीक्षा में हिस्सा लिया था, वे अब अपना रिजल्ट देख सकते हैं। इस परीक्षा में लाखों उम्मीदवारों ने हिस्सा लिया था और रिजल्ट के जारी होने के साथ ही लंबा इंतजार खत्म हो गया है।

परीक्षा का आयोजन और कटऑफ मेरिट

कांस्टेबल भर्ती परीक्षा का आयोजन 23, 24, 25, 30, और 31 अगस्त 2024 को किया गया था। यह परीक्षा दो पालियों में आयोजित हुई—पहली पाली सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक और दूसरी पाली दोपहर 3 बजे से शाम 5 बजे तक। बोर्ड ने पहले प्रोविजनल आंसर की जारी की थी और अब फाइनल आंसर की के साथ रिजल्ट भी जारी कर दिया है।

जनरल पुरुष कटऑफ: 214 अंक
जनरल महिला कटऑफ: 203 अंक
ओबीसी पुरुष कटऑफ: 198 अंक
ओबीसी महिला कटऑफ: 189 अंक

रिजल्ट के बाद की प्रक्रिया

रिजल्ट के बाद उम्मीदवारों को फिजिकल मेजरमेंट टेस्ट (PMT) और फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट (PET) में भाग लेना होगा। ये दोनों टेस्ट भर्ती प्रक्रिया के अहम चरण हैं और इनमें सफलता पाना अनिवार्य है।

इस साल की परीक्षा में 48 लाख से अधिक उम्मीदवारों ने भाग लिया, जिसमें पुरुष और महिलाएं दोनों शामिल थे। परीक्षा उत्तर प्रदेश के 67 जिलों में 1174 केंद्रों पर आयोजित की गई थी।

आधिकारिक वेबसाइट पर चेक करें रिजल्ट

उम्मीदवार अपने रिजल्ट और अन्य जानकारी को UPPRPB की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर देख सकते हैं।