राहुल गांधी का तीखा प्रहार, कहा- अडानी की गिरफ्तारी हो, पीएम मोदी हर बार...

कांग्रेस के सांसद और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने एक बार फिर से उद्योगपति गौतम अडानी पर तीखा हमला किया है। उन्होंने अडानी पर अमेरिका में रिश्वत कांड में फंसने और भारत में कार्रवाई से बचने का आरोप लगाया।

राहुल गांधी का तीखा प्रहार, कहा- अडानी की गिरफ्तारी हो, पीएम मोदी हर बार...

नई दिल्ली: कांग्रेस के सांसद और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने एक बार फिर से उद्योगपति गौतम अडानी पर तीखा हमला किया है। उन्होंने अडानी पर अमेरिका में रिश्वत कांड में फंसने और भारत में कार्रवाई से बचने का आरोप लगाया। राहुल गांधी ने कहा कि अमेरिकी एजेंसी ने अडानी को रंगे हाथ पकड़ा, लेकिन भारत में उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की जा रही। उन्होंने अडानी की गिरफ्तारी और मामले की जांच की मांग की है।

अडानी पर भ्रष्टाचार का आरोप  

राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि अमेरिकी जांच एजेंसी ने अडानी पर 2,000 करोड़ रुपये के भ्रष्टाचार का मामला उजागर किया है। इसके बावजूद अडानी पर कोई कानूनी कार्रवाई नहीं हो रही। उन्होंने कहा, "अडानी अभी जेल के बाहर क्यों हैं? उनकी तुरंत गिरफ्तारी होनी चाहिए। इस पूरे मामले की जांच संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) से कराई जानी चाहिए।"

माधवी बुच पर गंभीर आरोप  

प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान राहुल गांधी ने माधवी बुच का भी जिक्र किया और उन पर अडानी का बचाव करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि माधवी बुच ने अडानी के मामलों की सही तरीके से जांच नहीं की और उनके हित जुड़े हुए हैं। राहुल ने मांग की कि माधवी बुच को उनके पद से हटाया जाए और उनके खिलाफ जांच शुरू की जाए।

"मोदी-अडानी गठजोड़ से अडानी सुरक्षित"

 राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि अडानी के खिलाफ कार्रवाई इसलिए नहीं हो रही क्योंकि मोदी और अडानी के बीच गहरी सांठगांठ है। उन्होंने कहा, "जब तक मोदी-अडानी साथ हैं, अडानी को कोई खतरा नहीं है। अगर अडानी के खिलाफ कदम उठाए गए तो मोदी सरकार की पोल खुल जाएगी।"

कांग्रेस शासित राज्यों में अडानी प्रोजेक्ट्स पर सवाल  

कांग्रेस शासित राज्यों में अडानी के प्रोजेक्ट्स को लेकर पूछे गए सवाल पर राहुल गांधी ने कहा कि अगर इन प्रोजेक्ट्स में अनियमितताएं पाई जाती हैं, तो उनकी जांच होगी और गलत पाए जाने पर उन्हें रद्द किया जाएगा। दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।