NEET परीक्षा लीक मामला : CBI ने दो को किया अरेस्ट, पेपर चोरी और उसे प्रसारित करने का आरोप

NEET पेपर लीक मामले में केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने मंगलवार को दो और लोगों को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए लोगों में पंकज और राजकुमार सिंह उर्फ राजू हैं, जिन्हें पटना और झारखंड के हजारीबाग से पकड़ा गया है. इन पर प्रश्नपत्र चोरी करने और उसे प्रसारित करने के आरोप हैं. 

NEET परीक्षा लीक मामला  : CBI ने दो को किया अरेस्ट, पेपर चोरी और उसे प्रसारित करने का आरोप

NEET पेपर लीक मामले में केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने मंगलवार को दो और लोगों को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए लोगों में पंकज और राजकुमार सिंह उर्फ राजू हैं, जिन्हें पटना और झारखंड के हजारीबाग से पकड़ा गया है. इन पर प्रश्नपत्र चोरी करने और उसे प्रसारित करने के आरोप हैं.

पंकज कुमार पेपर लीक माफिया का हिस्सा है और उसने कथित तौर पर NEET-UG प्रश्नपत्र चुराए थे, जबकि राजू ने कथित तौर पर प्रश्नपत्र प्रसारित करने में उसकी मदद की थी. CBI टीम 2 दिनों से हजारीबाग आना-जाना कर रही थी. 15 जुलाई को हजारीबाग के रामनगर स्थित राज गेस्ट हाउस में छापेमारी की. इससे पहले राज गेस्ट हाउस के मालिक राजकुमार सिंह उर्फ राजू के कदमा स्थित घर में रेड की थी.

सीबीआई टीम राजू को हिरासत में लेकर राज गेस्ट हाउस पहुंची. टीम ने उससे गेस्ट हाउस खोलने के लिए चाबी की मांग की. जब चाबी नहीं मिली तो टीम ने ताला तोड़ दिया. टीम ने गेस्ट हाउस को घंटों खंगाला, यहां से कई संदिग्ध दस्तावेज टीम के हाथ लगे हैं.

सोमवार देर शाम 7 बजे CBI की टीम राजकुमार उर्फ राजू को अपने साथ पटना ले गई. CBI की 5 सदस्यीय टीम एक इनोवा और एक अर्टिगा कार से पहुंची थी. टीम के साथ 2 संदिग्ध भी थे. इनको आमने-सामने बैठाकर राज गेस्ट हाउस में ही राजकुमार राजू से पूछताछ भी हुई. बता दें कि NEET-UG पेपर लीक मामले में CBI अब तक कुल 12 लोगों की गिरफ्तारी कर चुकी है.