वाराणसी: जलभराव को लेकर नगर निगम सतर्क, बोले नगर आयुक्त - फॉगिंग के साथ हो रहा एंटी लार्वा का छिड़काव

बदलते मौसम के साथ डेंगू सहित कई बीमारियां दस्तक दे रही है. शहर में बुखार और बदन दर्द का सिलसिला चल पड़ा है. जगह-जगह जलभराव से मच्छरों के पनपने के खतरे बने रहते है. जिससे डेंगू, मलेरिया के मच्छर पनपते है, जो लोगों को अपनी चपेट में लेकर संक्रमित कर रहे है. ऐसे में शहर में इसे लेकर नगर निमम द्वारा पूरी सतर्कता बरती जा रही है.

वाराणसी: जलभराव को लेकर नगर निगम सतर्क, बोले नगर आयुक्त - फॉगिंग के साथ हो रहा एंटी लार्वा का छिड़काव

वाराणसी, भदैनी मिरर। मानसून और बदलते मौसम के साथ डेंगू सहित कई बीमारियां दस्तक दे रही है. शहर में बुखार और बदन दर्द का सिलसिला चल पड़ा है. जगह-जगह जलभराव से मच्छरों के पनपने के खतरे बने रहते है. जिससे डेंगू, मलेरिया के मच्छर पनपते है, जो लोगों को अपनी चपेट में लेकर संक्रमित कर रहे है. ऐसे में शहर में इसे लेकर नगर निमम द्वारा पूरी सतर्कता बरती जा रही है, जिससे की डेंगू-मलेरिया जैसी बीमारियां ना फैले. 

नगर आयुक्त अक्षत वर्मा ने बताया कि बारिश के मौसम को देखते हुए जो भी जलभराव के स्थल है सब चिन्हित है. ऐसे में पानी निकालने और पंपिग कराने का कार्य तेजी से कराया जाता है और कराया जा रहा है. वहीं नए क्षेत्रों में अगर शिकायत प्राप्त होती है तो उसका भी निस्तारण कराया जाता है. साथ ही जिन क्षेत्रों में कहीं-कहीं विलंब हो जाता है वहां अगर अत्यधिक मात्रा में पानी भर गया है और एक दो दिन लग जाते है तो उनमें एंटी लार्वा और ब्लिचिंग का छिड़काव कराया जाता है. फॉगिंग का काम भी जारी है.

उन्होंने आगे कहा, सभी एसफआई के पास फ्यूल एप्प डेवलप है, सभी के पास गाड़ियां है और सभी अपना तेल फ्री ऑनलाइन ऑर्डर कर सकते हैं. किसी भी जगह पर कहीं भी परिवहन विभाग का मुंह हमें नहीं देखना पड़ता. हमारे एसफआई को जिसप्रकार की आवश्यकता होती है वो फॅागिग का काम करते हैं.