बीएचयू के चिकित्सक सहित चिन्हित हुए कोविड संक्रमित 19 लोग, एक्टिव मरीजों की संख्या पहुंची इतनी...
कोविड के 19 मरीज गुरुवार को जनपद में चिन्हित हुए. अब जनपद में एक्टिव मरीजों की संख्या 120 हो गई है.
वाराणसी, भदैनी मिरर। जनपद में गुरुवार को कोविड के 19 नए मरीज चिन्हित हुए हैं। यह जानकारी शाम 6 बजे मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ संदीप चौधरी ने दी है. उन्होंने बताया है कि अब शहर में कुल 120 सक्रिय मरीज हैं. कोविड को लेकर हम पहले से सर्तक हैं और तैयरियों का पूर्वाभ्यास किया जा चुका है. गुरुवार को एक भी मरीज अस्पताल में भर्ती नही कराना पड़ा है.
मार्च और अप्रैल में अब तक कुल 228 मरीज मिल चुके है. इसके साथ ही अब जनपद में 120 मरीज सक्रिय है. होम आइसोलेशन में 119 मरीज है, जबकि अस्पताल में 1 मरीज पहले से भर्ती है. आज होम आइसोलेशन से आज 10 मरीज ठीक भी हुए है. अब तक होम आइसोलेशन से 108 मरीज ठीक हो चुके है.
संक्रमित होने वालों में बीएचयू के मेडिकल छात्र सहित कुल पांच छात्र, एक बीएचयू के डॉक्टर, आर्मी कैंटोमेंट में रहने वाले एक पुरुष, तीन लोगों ने या तो अपने मोबाइल स्विच ऑफ किए है या फोन ही नहीं उठा रहे. वहीं लंग इन्फेक्शन के कारण चार दिनों से बीएचयू में भर्ती 46 वर्षीया महिला, दिल्ली में सॉफ्टवेयर इंजीनियर मिसिरपुर निवासी 27 वर्षीय युवक, सेंट्रल ऑफिसर पीडब्ल्यूडी सेक्शन ऑफिसर बीएचयू, बैंक ऑफ इंडिया चौक के ब्रांच मैनेजर, शिवपुर निवासी 35 वर्षीया बैंककर्मी, मलहिया सामनेघाट निवासी 47 वर्षीय पुरुष, पानी टंकी भेलूपुर निवासी 25 वर्षीय पुरुष, सिंगापुर कंपनी के मैनेजर 40 वर्षीय पुरुष और 28 वर्षीय घरेलू महिला संक्रमित हुई है.