BHU: पोस्ट कोविड़ ब्लैक फंगस वार्ड का MS ने किया निरीक्षण, मरीजों से पूछा उनका हाल, बोले MS...

BHU: पोस्ट कोविड़ ब्लैक फंगस वार्ड का MS ने किया निरीक्षण, मरीजों से पूछा उनका हाल, बोले MS...

वाराणसी, भदैनी मिरर। सर सुन्दरलाल अस्पताल के चिकित्साधीक्षक (एमएस) व मेडिसिन विभाग के प्रोफेसर के.के. गुप्ता ने पोस्ट कोविड़ ब्लैक फंगस वार्ड का निरीक्षण किया। इस दौरान जूनियर्स और सीनियर चिकित्सक भी मौजूद रहे। एक- एक मरीजों से बातचीत कर उन्होंने हाल पूछा और व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी ली। 


इस दौरान कई मरीजों ने इंजेक्शन लगवाने की बात कही। जिस पर एमएस ने केस हिस्ट्री को बारीकी से पढ़ा और मरीजों के तीमारदारों को स्थिति से अवगत करवाते हुए कहा कि जिस भी मरीज को इंजेक्शन की आवश्यकता हुई तो उन्हें उपलब्ध कराया जाएगा। उन्होंने तीमारदारों को कहा कि चिकित्सकों की सलाह पर विश्वास रखें और उन्हें इलाज में मदद करें। 


चिकित्साधीक्षक के.के. गुप्ता ने बताया कि करीब दो से ढाई घण्टे तक भर्ती 160 मरीजों से बातचीत की गई, उनसे व्यवस्थाओं का हाल जाना, दवाई और सुई समय से मिलता है की नहीं यह पूछा गया। मुख्य उद्देश्य था की जिन मरीजों का ऑपरेशन हो गया है उनका नियमित मरहम-पट्टी हो रही है की नहीं। लगभग सभी मरीज संतुष्ट दिखे।