BHU में अब विभागवार देखें जाएंगे 100 मरीज, रजिस्ट्रेशन को मिलेंगी ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों सुविधाएं

BHU में अब विभागवार देखें जाएंगे 100 मरीज, रजिस्ट्रेशन को मिलेंगी ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों सुविधाएं

 


वाराणसी, भदैनी मिरर। बीएचयू के सर सुंदरलाल अस्पताल और ट्रामा सेंटर की ओपीडी में सोमवार से यानी 16 अगस्त से अब 50 की जगह विभागवार 100 मरीज देखे जाएंगे। मरीज ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों माध्यमों से ओपीडी की बुकिंग करा सकेंगे। इस फैसले से उन मरीजों को बड़ी राहत मिलेगी जो ओपीडी में जगह नहीं मिलने पर इलाज नहीं करवा पा रहे थे।


22 जून से देखें जा रहे थे सीमित मरीज


कोरोना संक्रमण काल के दौरान बंद पड़े सर सुंदरलाल अस्पताल की ओपीडी व्यवस्था विगत 22 जून से शुरु हुई थी। इन ओपीडी में मात्र 50 मरीज ऑनलाइन पर्ची कटवाकर ही दिखा पा रहे थे, मरीजों की संख्या सीमित रहने से दूर-दराज से आने वाले गरीब और तकनीक न जानने वाले मरीजों को दिक्कत हो रही थी।