एपेक्स हॉस्पिटल द्वारा पेशेंट सेफ्टी जागरूकता एवं पेरेंट्स ओरिएंटेशन सत्र...
एपेक्स हॉस्पिटल एवं नर्सिंग, फिजियो एवं पैरामेडिकल शिक्षण संस्थानों द्वारा पेशेंट सेफ़्टी जागरूकता एवं ऑक्यूपेशनल थेरेपी विभाग की कंसल्टेंट डॉ सौम्याश्री द्वारा पेरेंट ओरिएंटेशन सत्र का आयोजन किया गया.
वाराणसी,भदैनी मिरर। विश्व पेशेंट दिवस के अवसर पर एपेक्स हॉस्पिटल एवं नर्सिंग, फिजियो एवं पैरामेडिकल शिक्षण संस्थानों द्वारा पेशेंट सेफ़्टी जागरूकता एवं ऑक्यूपेशनल थेरेपी विभाग की कंसल्टेंट डॉ सौम्याश्री द्वारा पेरेंट ओरिएंटेशन सत्र का आयोजन किया गया. मुख्य अतिथि एपेक्स की निदेशिका डॉ. अंकिता पटेल एवं डीएमएस डॉ. अनुपमा पटेल एवं संयोजकों संग दीप प्रज्ज्वलित कर सत्र का शुभारंभ किया गया.
क्वालिटी प्रबंधक जयराम द्वारा संचालित सत्र में विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा निर्धारित लक्ष्यों मरीजों की सही पहचान, प्रभावी संचार में सुधार, हाई-अलर्ट दवाओं की सुरक्षा में सुधार, सही-साइट, सही-रोगी, सही-प्रक्रिया सर्जरी का निश्चयन, स्वास्थ्य-प्राप्त संक्रमणों के जोखिम को कम करने, गिरने से रोगी को होने वाले नुकसान के जोखिम को कम करने हेतु फिजियो के डॉ पुनीत, पेशेंट काउन्सलर उपासना, सहायक मेट्रन आनंद, क्लीनिकल फर्मासिस्ट एनएबीएच कोऑर्डनैटर डॉ नवीन राय, नर्सिंग फैकल्टी प्रो शरत, मृदुला, श्रेया, आईसीएन दीपक, पैरामेडिकल क्रिटिकल केयर फैकल्टी डॉ.रवि के संयोजन से छात्रों द्वारा तैयार किए गए एक्ट के माध्यम से सही एवं गलत तरीकों को प्रदर्शित करते हुए पेशेंट की सुरक्षा से अवगत कराया.
एपेक्स हॉस्पिटल के चेयरमैन डॉ. एसके सिंह द्वारा पेशेंट सेफ़्टी सत्र की सरहाना करते हुए पेशेंट काउन्सलर उपाध्याय द्वारा प्रस्तुत मरीजों के साथ प्रभावी कॉमयूनिकेशन सत्र की टीम को विजेता घोषित कर अवार्ड प्रदान किया गया.