शुभ संकेत! लंबे समय बाद नए संक्रमितों की संख्या एक हजार से कम, मिले 876 नए संक्रमित, इतने लोगों ने गवाईं जान...

शुभ संकेत! लंबे समय बाद नए संक्रमितों की संख्या एक हजार से कम, मिले 876 नए संक्रमित, इतने लोगों ने गवाईं जान...

वाराणसी, भदैनी मिरर। लॉकडाउन के कारण हो रहे शारीरिक दूरी के चलते अब साफ असर दिख रहा है। गुरुवार को जिला प्रशासन द्वारा जारी मेडिकल बुलेटिंग के मुताबिक 10667 लोगों के जांच रिपोर्ट प्राप्त हुए, जिसमे 876 लोग ही कोरोना से संक्रमित पाए गए है। यह लंबे समय  बाद ऐसा हुआ जब नए कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा एक हजार के भीतर है।

वही कोरोना से गुरुवार को नौ लोगों ने अपनी जान गवाई है, अब तक इस बीमारी से 625 लोगों ने अपनी जान गवाईं है। जिला प्रशासन अभी भी कोरोना से निपटने के लिए पूरे इंतेजाम कर रहा है। डीआरडीओ अस्पताल लगभग बनकर तैयार है, वही गाइडलाइन का पालन कराने के लिए जिला पुलिस ने अलविदा के जुमे पर भीड़ न होने की हिदायत दी है, इसके लिए बकायदे सहायक पुलिस आयुक्तों की ड्यूटी लगाई गई है।