MLC आशुतोष सिन्हा ने लिखा जिलाधिकारियों को पत्र कहा- चुनाव ड्यूटी में अनुपस्थित होने वाले शिक्षकों पर न हो दण्डात्मक कार्यवाही...

MLC आशुतोष सिन्हा ने लिखा जिलाधिकारियों को पत्र कहा- चुनाव ड्यूटी में अनुपस्थित होने वाले शिक्षकों पर न हो दण्डात्मक कार्यवाही...

वाराणसी, भदैनी मिरर। देश और प्रदेश में व्याप्त वैश्विक कोरोना महामारी से उत्पन्न व्यापक संकट के दौरान ' त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव ' को राष्ट्रहित में सर्वोपरि मान कर पूरी निष्ठा व मनोयोग से मतदान एवं मतगणना की प्रक्रिया को सुचारू रूप से सम्पन्न कराने वाले सभी शिक्षक व शिक्षणेत्तर कर्मी एवं चुनाव ड्यूटी में लगे विभिन्न विभागों के अधिकारी व कर्मचारी बधाई के पात्र हैं। उक्त बातें समाजवादी पार्टी के निर्वाचित विधानपरिषद सदस्य स्नातक खण्ड वाराणसी आशुतोष सिन्हा ने राज्य कर्मचारी संगठन के निवेदन पर आठ जिलों के जिलाधिकारी को लिखे गए पत्र में लिखा। 


आशुतोष सिन्हा ने वाराणसी, चन्दौली, गाज़ीपुर, जौनपुर, मीरजापुर, सोनभद्र, भदोही, बलिया के जिलाधिकारी को लिखे गए पत्र में लिखा है कि पंचायत चुनाव को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु जनपद स्तर पर हुए कर्मचारियों के प्रशिक्षण कार्यक्रम ' में शिक्षक , शिक्षामित्र , अनुदेशक व अन्य विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी की प्रतिदिन उपस्थिति के कारण कोविड - संक्रमण अथवा अन्य गम्भीर बीमारियों से ग्रसित होने व बीमार परिजनों की देखभाल एवं अन्य परेशानियों के वजह से चुनाव ड्यूटी में अनुपस्थित रहने वाले सैकड़ों कर्मचारियों पर दण्डात्मक कार्यवाही करना उन्हें हतोत्साहित एवं मानसिक रूप से कमज़ोर करने का प्रयास है अतः इस आपातकालीन परिवेश में सभी शिक्षक एवं अन्य कर्मचारियों के उत्साहवर्धन एवं उनकी मानसिक दृढ़ता को सुदृढ़ करने की हम सभी की नैतिक ज़िम्मेदारी है । 


विधायक ने अनुरोध करते हुए लिखा कि वर्तमान परिवेश के विकट आपात की स्थिति को दृष्टिगत रखते हुए चुनाव ड्यूटी में अनुपस्थित होने वाले शिक्षक व शिक्षणेत्तर कर्मियों एवं विभिन्न विभाग के अधिकारी व कर्मचारियों पर किसी प्रकार की दण्डात्मक कार्यवाही न करें , क्योंकि उनकी अनुपस्थिति विपरीत परिस्थितिवश थी, न कि जानबूझ कर।