कांग्रेस नेताओं ने लिखा भाजपा नेताओं को पत्र, अजय राय ने PM मोदी से की यह मांग...
वाराणसी,भदैनी मिरर। कोरोना के इस संक्रमण काल में मरीजों को चिकित्सकीय सुविधा में आ रही दिक्कतों को देखते हुए कांग्रेस नेताओं ने काशी के सांसद और देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखा है, तो वही महानगर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष राघवेंद्र चौबे ने वाराणसी के विधायकों को पत्र लिखा है।
वहीं कांग्रेस के जिलाध्यक्ष राजेश्वर पटेल ने ग्रामीण क्षेत्र के विधायकों को क्रमशः सुरेंद्र नारायण सिंह (विधायक रोहनियां), नीलरतन पटेल नीलू (विधायक सेवापुरी), अनिल राजभर (विधायक शिवपुर कैबिनेट मंत्री), अवधेश सिंह (विधायक पिंडरा) तथा कैलाश सोनकर (विधायक अजगरा) व वाराणसी क्षेत्र से 3 एमएलसी आशुतोष सिन्हा (सदस्य विधान परिषद), अशोक धवन (सदस्य विधान परिषद) और लक्ष्मण आचार्य (सदस्य विधान परिषद) को पत्र लिखकर सुचारू चिकित्सा व्यवस्था, आर्थिक मदद, समुचित इलाज की मांग की है।
कांग्रेस नेताओं ने प्रधानमंत्री व स्थानीय सांसद तथा प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में अपने सांसद निधि से 1-1 करोड़ रुपये की मदद की मांग की है। इसके अलावा सभी विधायक, विधानपरिषद सदस्य 1-1 करोड़ रुपया अपने निधि से इस महामारी में मदद की मांग की गयी है।
वाराणसी क्षेत्र की जनता के लिए की यह मांग...
- स्थानीय सांसद द्वारा सांसद निधि से वाराणसी के सभी विधानसभा क्षेत्रो में 1-1 करोड़ की धनराशि मदद के लिए दी जाए व विधायक व विधानपरिषद सदस्यों द्वारा अपने निधि से 1-1 करोड़ रुपये का मदद इस महामारी में हो।
- वाराणसी के अस्पतालों में आक्सीजन की समुचित व्यवस्था कराये।
- जांच की रिपोर्ट तत्काल आये।
- भर्ती के लिए सीधी सरल व सुविधाजनक प्रणाली हो।
- सभी सरकारी अस्पताल दुरुस्त हो व सभी अस्पतालों की बेड क्षमता ,आईसीयू व अन्य चिकित्सा सुविधा बढ़ाई जाए।
- बन्द पड़े सरकारी अस्पतालों की तत्काल प्रभाव से चालू किया जाए।
- प्राइवेट अस्पतालों में मापदण्ड तय किया जाए जिससे हर आदमी समुचित इलाज करा सके।
- आक्सीजन, रेमिडसिवर इंजेक्शन को वाराणसी क्षेत्र में पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध कराया जाए व कालाबाजारी पर रोक लगे। साथ ही मूल्यों का नियंत्रण रखने के लिए ठोस व्यवस्था बनाया जाए।
- गरीब पीड़ितों के लिए सरकार के तरफ से आर्थिक मदद हो।
- कोविड मृत मरीजो का अंतिम संस्कार उचित व्यवस्था से की जाए व परिजनों सँग सामंजस्य हो।
- क्षेत्र के सभी गली कस्बो, चट्टी चौराहों, गाँव, कॉलोनियों हर जगह सेनेटाइजेशन का कार्य हो।