छात्रसंघ चुनाव स्थगित: NSUI ने लगाया आरोप- ABVP को नहीं मिले प्रत्याशी तो जिला प्रशासन के इशारे पर टाल दिया चुनाव, आंदोलन की चेतावनी...

Student union election postponed NSUI alleges that if ABVP did not get the candidate then the election was postponed at the behest of the district administrationछात्रसंघ चुनाव स्थगित: NSUI ने लगाया आरोप- ABVP को नहीं मिले प्रत्याशी तो जिला प्रशासन के इशारे पर टाल दिया चुनाव, आंदोलन की चेतावनी...

छात्रसंघ चुनाव स्थगित: NSUI ने लगाया आरोप- ABVP को नहीं मिले प्रत्याशी तो जिला प्रशासन के इशारे पर टाल दिया चुनाव, आंदोलन की चेतावनी...

वाराणसी, भदैनी मिरर। महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ छात्र संघ चुनाव स्थगित होने की घोषणा के बाद छात्रों में आक्रोश है। चुनाव स्थगित किये जाने के विरोध में छात्र संगठनों ने मोर्चा खोल दिया है। इसी क्रम में मंगलवार को  राष्ट्रीय छात्र संगठन (एनएसयूआई) ने प्रेस वार्ता कर जिला प्रशासन पर आरोप लगाया है। छात्रों ने छात्रसंघ चुनाव स्थगन पर आरोप लगाया कि प्रदेश सरकार के इशारे पर जिला प्रशासन ने चुनाव स्थगित कराया है।

ABVP प्रत्याशी न मिलने पर स्थगित हुआ चुनाव

एनएसयूआई के राष्ट्रीय सचिव एवं यूपी प्रभारी अविनाश यादव ने कहा कि विश्व का सबसे बड़ा छात्रों का संगठन बताने वाली एबीवीपी को इस बार छात्रसंघ चुनाव में कोई प्रत्याशी नही मिला। इसी कारण योगी सरकार ने विश्वविद्यालय प्रशासन पर दबाव बना के चुनाव टलवा दिया है। कहा कि एनएसयूआई इसका खुला विरोध करती हैं। हम मांग करते हैं कि जल्द से जल्द चुनाव की तिथि घोषित की जाए। अगर चुनाव की तिथि दोबारा घोषित नहीं की जाती हैं तो एनएसयूआई बड़े आंदोलन के लिए बाध्य होगी।


करेंगे बड़ा आंदोलन 

अविनाश यादव ने बताया कि एनएसयूआई लगातार दो साल से छात्रसंघ चुनाव में विजय प्राप्त कर रही हैं और वर्तमान समय के युवा हमारी नेता प्रियंका गांधी में अपना विश्वास दिखा रहे हैं। वहीं एबीवीपी लगातार विश्वविद्यालय में चुनाव हार रही हैं। इस वर्ष के चुनाव में प्रत्याशी ना मिलने पर उनके संगठन के लोगों ने छात्रसंघ चुनाव को रद्द करने पर तुले हैं। पर हम सभी एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं ऐसा नही होने देंगे। एनएसयूआई के जिलाध्यक्ष ऋषभ पांडेय ने कहा की छात्रसंघ चुनाव हम युवाओं के लिए छात्र राजनीति की नींव हैं। अगर छात्रसंघ चुनाव नही होता हैं तो हम सब बड़ा आंदोलन करेंगे। जेल भी जाना पड़ा या लाठी भी खानी हुईं तो हम सब इसके लिए भी तैयार हैं।

सीएम और पीएम की इज्जत लगी है दाव पर 

एनएसयूआई के महानगर अध्यक्ष संदीप पॉल, प्रदेश महासचिव प्रफुल्ल पांडेय, एनएसयूआई के अधिकृत प्रत्याशी नीरज पांडेय, दीपक कुमार, प्रभु पटेल, संजय यादव, एनएसयूआई के कार्यकर्ता मानस सिंह, रविकांत शर्मा, मंजीत यादव ने कहा कि महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ छात्र संघ चुनाव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की इज्जत दाव पर लगीं हैं। वहीं एबीवीपी का हाल ये है कि उसे इस चुनाव के लिए प्रत्याशी ही नहीं मिले। ऐसे में विश्वविधालय प्रशासन ने चुनाव ही टाल दिया।