मुरादाबाद के BJP प्रत्याशी की हार्ट अटैक से मौत, पहले चरण का खुद दिया था मतदान, शोक की लहर...

मुरादाबाद से बीजेपी प्रत्याशी सर्वेश सिंह के निधन की खबर है. जबकि एक दिन पहले 19 अप्रैल को वह अपने पैतृक रतुपुरा गांव के बूथ पर अपना मतदान किया था.

मुरादाबाद के BJP प्रत्याशी की हार्ट अटैक से मौत, पहले चरण का खुद दिया था मतदान, शोक की लहर...

लखनऊ,भदैनी मिरर। मुरादाबाद से बीजेपी प्रत्याशी सर्वेश सिंह के निधन की खबर है. जबकि एक दिन पहले 19 अप्रैल को वह अपने पैतृक रतुपुरा गांव के बूथ पर अपना मतदान किया था. सर्वेश सिंह को दिल्ली में हार्ट अटैक आया है.

सर्वेश सिंह चौथी बार लोकसभा चुनाव लड़े थे. वर्ष 2014 में वह बीजेपी के सीट से सांसद भी चुने गए थे. इसके पहले वह जिले के ठाकुरद्वारा सीट से पांच बार विधायक भी रहे थे. बताया जा रहा है कि मार्च माह में उन्होंने दांत का ऑपरेशन करवाया था, जिसके बाद से वह अस्वस्थ चल रहे थे. नामांकन के बाद से वह जनसंपर्क भी नहीं कर पाए थे, लेकिन 12 अप्रैल को गृहमंत्री अमित शाह के मुरादाबाद और 15 अप्रैल को सीएम योगी के लोकसभा क्षेत्र बिजनौर के बढ़ापुरा के जनसभा में आए थे. लेकिन अस्वस्थता के कारण उनका संबोधन नहीं हुआ था.

72 वर्षीय सर्वेश सिंह को दांत के इलाज के लिए ही शनिवार को दिल्ली एम्स ले जाया गया था. जहां उन्हें हार्ट अटैक आया है. श्री सिंह के निधन से बीजेपी पार्टी से लेकर उनके समर्थकों में शोक की लहर है. श्री सिंह कद्दावर नेता के रुप में गिने जाते थे.