पूर्वांचल में राजभर समाज का बड़ा चेहरा बने अनिल राजभर, पार्टी की उम्मीद पर उतरे है खरा...

Anil Rajbhar became the big face of Rajbhar society in Purvanchal, lived up to the expectation of the party. पार्टी के नेतृत्व में अनिल राजभर को कैबिनेट में शामिल करके पूर्वांचल में राजभर समाज का बड़ा चेहरा माना है.

पूर्वांचल में राजभर समाज का बड़ा चेहरा बने अनिल राजभर, पार्टी की उम्मीद पर उतरे है खरा...
पद और गोपनीयता की शपथ लेते शिवपुर विधायक अनिल राजभर।

वाराणसी,भदैनी मिरर। शिवपुर विधानसभा से दूसरी बार जीते अनिल राजभर को योगी सरकार में फिर कैबिनेट मंत्री बनाया गया है। अनिल राजभर पिछली सरकार में भी कैबिनेट मंत्री थे। 5 फरवरी 1973 को जन्म लेने वाले अनिल मूल रूप से सकलडीहा चंदौली के निवासी है। भूगोल विषय से स्नातकोत्तर अनिल ने छात्र संघ अध्यक्ष बनकर राजनीतिक जीवन की शुरूआत की। 1994 में छात्रसंघ अध्यक्ष चुने गए थे।

इसके बाद वह जिला पंचायत सदस्य बने। वर्ष 2003 में पिता रामजीत राजभर के देहांत के बाद अनिल उपचुनाव लड़े थे। लेकिन चुनाव हार गये थे। अनिल राजभर के पिता रामजीत राजभर भी भाजपा के टिकट पर धानापुर और चिरईगांव से विधायक रहे । इसके बाद अनिल राजभर 2014 में तब उत्तर प्रदेश के भाजपा प्रभारी अब गृहमंत्री अमित शाह के नेतृत्व में हजारों समर्थकों के साथ जनसभा में भाजपा में शामिल हो गये। जिले में अपनी सक्रियता बढ़ा और लगातार लोगों के बीच रहे। साल 2017 के चुनाव में वह शिवपुर से विधायक चुने गये। और, फिर योगी सरकार में मंत्री बने। वह उत्तर प्रदेश सरकार के प्रवक्ता भी रहे। सुभासपा अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर जब भाजपा गठबंधन से अलग होकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर हमलावर हुए तो अनिल राजभर हमलावर तेवर में पलटवार कर उनका जबाब देने लगे। यह देख भाजपा नेतृत्व ने भी उन पर भरोसा जताया जिस पर अनिल राजभर खरे उतरे। परिवार में पत्नी उषा राजभर,एक पुत्र और दो पुत्रियां हैं।