आजमगढ़ में विपक्षियों पर गरजे सीएम योगी, कहा- चार चरणों के चुनाव परिणाम और रुझान से बौखला...
आप देश के अंदर कही भी चले जाइये अब आपको लोग शक के निगाह से नहीं देखते होंगे. यदि समाजवादी पार्टी का नेता होगा तो उसे हर व्यक्ति शक की निगाहों से ही देखता है, लोग समझने लगते है कि कुछ गड़बड़ करने आया है. पिछले दो सालों में आजमगढ़ के सांसद दिनेश लाल "निरहुआ" ने सरकार के साथ मिलकर विकास किया है.
आजमगढ़, भदैनी मिरर। आप देश के अंदर कही भी चले जाइये अब आपको लोग शक के निगाह से नहीं देखते होंगे. यदि समाजवादी पार्टी का नेता होगा तो उसे हर व्यक्ति शक की निगाहों से ही देखता है, लोग समझने लगते है कि कुछ गड़बड़ करने आया है. पिछले दो सालों में आजमगढ़ के सांसद दिनेश लाल "निरहुआ" ने सरकार के साथ मिलकर विकास किया है, अब आप कहीं जाते होंगे तो लोग कहते होंगे कि भोजपुरी स्टार निरहुआ के संसदीय क्षेत्र से आये है "कोई भोजपुरी में गाना" सुना दीजिये. उक्त बाते सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आजमगढ़ की जनसभा में कही. इस दौरान उन्होंने विपक्षियों पर जमकर निशाना साधा.
आज पूरे देश से एक ही आवाज आ रही है
सीएम योगी ने कहा कि चार चरणों का चुनाव परिणाम और उसके रुझान से विपक्षी बौखला गए है. आज पूरे देश से एक ही आवाज आ रही है "एक बार फिर " जनता ने जबाब दिया "मोदी सरकार. योगी ने फिर जनता से पूछा अबकी बार... जनता ने जबाब दिया "400 पार ".
जब बात 400 पार की होती है..
सीएम योगी ने जनता को सम्बोधित करते हुए कहा कि जनता कह रही है "जो राम को लाये है, हम उनको लाएंगे. जब बात 400 पार की होती है तो सपा, कांग्रेस और बसपा की हालत खराब होने लगती है. उनके चेहरे की हवा उड़ने लगती है. योगी ने कहा कि जिन लोगों ने आपके पहचान को संकट में डाला, जिन लोगों ने राष्ट्र की सुरक्षा में सेंध लगाई, जिन्होंने आतंकियों को पनाह दिया, जिन्होंने हमारे पवित्र देवस्थलों को को अपवित्र करने की कुचेष्टा की उन्हें जनता को जबाब देने का चुनाव महत्त्वपूर्ण समय है.
मोदी ने देश की तस्वीर और तक़दीर को बदल दिया
कहा कि मोदी ने देश की तस्वीर और तक़दीर को बदल दिया हैं. पहले देश में कही आतंकी घटनाएं होती थी तो उसका कनेक्शन आजमगढ़ से जुड़ता था. आजमगढ़ बदनाम हो चुका था, कहा पिछले दस सालों में कोई आतंकी घटना घटित नहीं हुई. कहा कि आज पाकिस्तान में कोई विस्फोट होता है तो वह भी सफाई देता है. यह नया भारत है जो छेड़ता नहीं है, मगर कोई छेड़े तो छोड़ता भी नहीं है. सीएम ने कहा एक तरफ देश की सुरक्षा और सम्मान है और दूसरी ओर बड़े-बड़े विकास है.
सपा पर बोला हमला
सीएम ने कहा, समाजवादी पार्टी के समय खाद्यान घोटाले होते थे, चिकित्सा के आभाव में जनता दम तोड़ती थी. गरीब के पास मकान नहीं था, किसान आत्महत्या करता था, नवजवान पलायन करता था और चारो ओर अव्यवस्था और अराजकता की पराकाष्ठा थी, कही भी दंगा शुरू हो जाता था. कोई पर्व और त्यौहार आता था तो कर्फ्यू लग जाता था. कोई कमाकर लाता था और उसे रास्ते में लूट लिया जाता था. कोई अपना मकान बंदकर बाहर कमाने जाता था, वापस आता था तो पता चलता था कि कोई सपाई ताला तोड़कर कब्ज़ा कर लिया है. आज के समय कोई मकान बंदकर चला जाए तो उसके मकान को कोई छेड़ेगा नहीं क्योकिं उसे मालूम है कि उसे लेने के देने पड़ जायेंगे.
आज प्रदेश की हर बिटियां सुरक्षित है
सीएम योगी ने कहा, हमारी बेटियां आज सुरक्षित है, गरीब को आज 5 किलो आनाज प्रति माह मिल रहा है. योगी ने जोर देते हुए कहा कि यदि कोई इसके बाबजूद पाकिस्तान का राग अलाप रहा है तो कृपा करके उसे पाकिस्तान ही चले जाना चाहिए वह हिंदुस्तान पर बोझ न बने. 80 करोड़ लोगों को मोदी जी फ्री में राशन दे रहे है और पाकिस्तान में कुल 23 करोड़ की आबादी है वह भी भूखों मर रही है. कहा कि मोदी सरकार लोगों को गरीबी रेखा से ऊपर उठाने का काम आकर रही है और कमबख्त पाकिस्तान में लोग भूखों मर रहे है.