स्वाति मालीवाल केस पर रविशंकर प्रसाद ने केजरीवाल को घेरा, कहा- महिला की पिटाई होगी तो कार्रवाई नहीं होगी...
ज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल से हुई बदसलूकी मामले में बीजेपी नेता रविशंकर प्रसाद की प्रतिक्रिया सामने आई है. उन्होंने दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल पर जमकर हमला बोला है.
Swati Maliwal Case: राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल से हुई बदसलूकी मामले में बीजेपी नेता रविशंकर प्रसाद की प्रतिक्रिया सामने आई है. उन्होंने दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल पर जमकर हमला बोला है. रविशंकर प्रसाद ने कहा कि रोज उनकी (आप) कलई खुल रही है. महिला की पिटाई होगी तो कार्रवाई नहीं होगी क्या? ये कौन सी दादागिरी है.
रविशंकर प्रसाद ने कहा, स्वाति मालीवाल खिलाफ क्या-क्या आरोप लगाए जा रहे हैं, जो सही नहीं है. अरविंद केजरीवाल "जेल जाते हैं तो इस्तीफा नहीं देते हैं. उनके स्टाफ महिला को पीटते हैं. अब जब पुलिस की जांच हो रही है तो उनके खिलाफ क्या-क्या आरोप लगाए जा रहे हैं. अरिवंद केजरीवाल का ये कौन सा मॉडल है."
सांसद रविशंकर प्रसाद ने कहा, "इससे बड़ी कोई बेबुनियाद बात हो सकती है? पहले संजय सिंह ने आकर कहा कि ये गलत हुआ है. अब जब पुलिस की जांच हो रही है तो उनके खिलाफ क्या-क्या आरोप लगाए जा रहे हैं. ये बहुत ही निचले स्तर की राजनीति है.
क्या है स्वाति मालीवाल का आरोप
बता दें कि स्वाति मालीवाल बदसलूकी मामले आप और बीजेपी आमने-सामने है. दिल्ली से लेकर बिहार तक के नेताओं के बयान आ रहे हैं. वहीं आप पार्टी ने अरविंद केजरीवाल के निजी सहायक विभव कुमार के खिलाफ लगे इस आरोप को निराधार बताया है. जबकि राज्यसभा सदस्य मालीवाल ने वीडियो जारी कर उन पर आरोप मारपीट के आरोप लगाए हैं. वहीं दिल्ली पुलिस ने विभव कुमार को गिरफ्तार कर लिया है. अरविंद केजरीवाल के पीए विभव कुमार के खिलाफ आईपीसी की धारा 354, 509, 323 और 506 के तहत एफआईआर दर्ज की गई हैं।