नवादा आगजनी कांड: CM नीतीश कुमार का बड़ा एक्शन, दोषियों की जल्द गिरफ्तारी का आदेश
नवादा जिले में बीते बुधवार की शाम दबंगों द्वारा कई घरों को आग के हवाले करने की घटना ने प्रदेश को हिला दिया. इस पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज घटना की कड़ी निंदा की और तुरंत बड़ा कदम उठाते हुए अधिकारियों को दोषियों की शीघ्र गिरफ्तारी का निर्देश दिया है
बिहार। नवादा जिले में बीते बुधवार की शाम दबंगों द्वारा कई घरों को आग के हवाले करने की घटना ने प्रदेश को हिला दिया. इस पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज घटना की कड़ी निंदा की और तुरंत बड़ा कदम उठाते हुए अधिकारियों को दोषियों की शीघ्र गिरफ्तारी का निर्देश दिया है. मुख्यमंत्री ने अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (कानून-व्यवस्था) को व्यक्तिगत रूप से घटनास्थल का दौरा कर जांच की निगरानी करने का आदेश दिया है.
मुख्यमंत्री के सख्त निर्देश: दोषियों पर कार्रवाई तेज
सीएम नीतीश कुमार ने स्पष्ट निर्देश दिया कि जो भी कानून अपने हाथ में लेता है, उसे जल्द से जल्द पकड़कर सजा दी जाए. मुख्यमंत्री कार्यालय के सूत्रों के अनुसार, नीतीश कुमार ने राज्य भर के जिलाधिकारियों और पुलिस अधीक्षकों को कानून-व्यवस्था बनाए रखने और सभी जेलों में तलाशी अभियान चलाने के भी निर्देश दिए हैं, ताकि किसी भी गैरकानूनी गतिविधि को रोका जा सके.
अब तक 15 गिरफ्तार, मुख्य आरोपी नंदू पासवान भी शामिल
पुलिस की त्वरित कार्रवाई में घटना के प्रमुख आरोपी नंदू पासवान सहित 15 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस के अनुसार, घटना के पीछे 1995 से लंबित भूमि विवाद प्रमुख कारण माना जा रहा है. जांच के बाद पता चला कि इस हिंसक घटना में कुल 34 घर नष्ट किए गए, जिनमें से 21 पूरी तरह जल गए और 13 आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त हुए हैं.
एससी/एसटी समुदाय के घरों को बनाया गया निशाना
नवादा के जिलाधिकारी आशुतोष कुमार वर्मा ने जानकारी दी कि इस आगजनी में एससी/एसटी समुदाय के घरों को निशाना बनाया गया था. मामले में शस्त्र अधिनियम और एससी/एसटी अधिनियम के तहत भी प्रावधान लागू किए गए हैं. आशंका है कि आग लगाने से पहले आरोपियों ने हवा में फायरिंग की थी. प्रशासन ने विस्थापित परिवारों के लिए राहत सामग्री और अस्थाई तंबू की व्यवस्था की है.