'वन नेशन वन इलेक्शन' को अजय राय ने बताया सरकार का प्रोपेगेंडा, कहा- अगर इनकी मंशा होती...

वन नेशन वन इलेक्शन कराने के प्रस्ताव पर बीते बुधवार को स्वीकृति दे दी गई है. वहीं इस पर उत्तर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय की प्रतिक्रिया सामने आई है.

'वन नेशन वन इलेक्शन' को अजय राय ने बताया सरकार का प्रोपेगेंडा, कहा- अगर इनकी मंशा होती...

वाराणसी, भदैनी मिरर। पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की अध्यक्षता में गठित समिति की सिफारिशों के आधार पर केंद्रीय कैबिनेट ने देशभर में वन नेशन वन इलेक्शन कराने के प्रस्ताव पर बीते बुधवार को स्वीकृति दे दी गई है. वहीं इस पर उत्तर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय की प्रतिक्रिया सामने आई है.

अजय राय ने न्यूज एजेंसी एनआई से बातचीत में वन नेशन वन इलेक्शन पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा,  "ये सरकार सिर्फ प्रोपेगेंडा कर रही है. अगर एक देश एक चुनाव की मंशा होती तो अभी 4 राज्यों में विधानसभा चुनाव प्रस्तावित हैं जिसमें से अभी 2 राज्यों में चुनाव करा रहे हैं. अगर इनकी मंशा होती तो चारों राज्यों में एक साथ चुनाव कराते. सभी उपचुनाव भी एक साथ कराते, लेकिन ऐसा नहीं हो रहा है.

अजय राय ने कहा, "मेरा मानना है कि अभी यूपी में 10 विधानसभा पर उपचुनाव होना बाकी हैं. बाकी राज्यों में 13 जगहों पर चुनाव हुए, जिनमें से 11 जगहों पर कांग्रेस जीती. अब चार राज्यों कश्मीर, हरियाणा में चुनाव करा रहे और झारखंड और महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव होना बाकी है. अगर इनका इरादा सही होता और वे वास्तव में चुनाव करवाना चाहते, तो इन चारों राज्यों के चुनाव एक साथ करवाते, साथ ही उपचुनाव भी.

उन्होंने आगे कहा, "सरकार के पास कोई ठोस मुद्दा नहीं है, इसलिए यह जानबूझकर ध्यान भटकाने के लिए ऐसे मुद्दे खड़े किए जा रहे हैं. एक जिम्मेदार व्यक्ति तुरंत काम करेगा और परिणाम देगा, लेकिन यह सरकार महंगाई, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर बात नहीं कर रही है. कांग्रेस पार्टी मांग करती हैं कि जनता की मांगों को पूरा किया जाए और सरकार विरोध की राजनीति बंद करे.