छात्रसंघ चुनाव: विद्यापीठ में छात्र नेताओं की बढ़ी सरगर्मी, प्रशासन ने कसी कमर...

इस वर्ष 25 फरवरी को छात्रसंघ चुनाव आयोजित होंगे। बीते शनिवार को मुख्य चुनाव अधिकारी प्रो केएस जायसवाल ने चुनाव की अधिसूचना जारी कर दी थी। चुनावों की तारीख मिलते ही छात्र नेता तैयारियों में जुट गए हैं।

छात्रसंघ चुनाव: विद्यापीठ में छात्र नेताओं की बढ़ी सरगर्मी, प्रशासन ने कसी कमर...

वाराणसी, भदैनी मिरर। महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ में छात्रसंघ चुनाव की अधिसूचना जारी होने के साथ ही कैम्पस में छात्र नेताओं की सरगर्मी तेज हो गई है। कैम्पस में शांतिप्रिय माहौल में चुनाव कराने के लिए जिला प्रशासन ने भी कमर कस ली है। विद्यालय प्रशासन के साथ जिला प्रशासन ने बैठक कर तैयारियों की समीक्षा की और जिलाधिकारी के निर्देशों के पालन पर जोर दिया। एसीएम के साथ एसपी सिटी विकास चन्द्र त्रिपाठी, सीओ चेतगंज के साथ स्थानीय पुलिस मौजूद रही। एसपी सिटी ने छात्रसंघ चुनाव के दौरान हुई पिछली घटनाओं को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था को पुख्ता रखने के निर्देश दिए।

इस वर्ष 25 फरवरी को छात्रसंघ चुनाव आयोजित होंगे। बीते शनिवार को मुख्य चुनाव अधिकारी प्रो केएस जायसवाल ने चुनाव की अधिसूचना जारी कर दी थी। चुनावों की तारीख मिलते ही छात्र नेता तैयारियों में जुट गए हैं।

प्रो. केएस जायसवाल ने बताया कि प्रशासन की ओर से जारी शर्तों का पालन नहीं करने पर चुनाव निरस्त किए जा सकते हैं। चुनाव के लिए ऑनलाइन नामांकन 16 फरवरी को होंगे। 17 फरवरी को उम्मीदवारों को हार्ड कॉपी जमा करनी होंगी। वैध प्रत्याशियों की सूची 17 को शाम में जारी होगी। उन्होंने कहा कि 18 फरवरी को नाम वापसी और वैध प्रत्याशियों की सूची प्रकाशित होगी। 25 फरवरी को मतदान और परिणाम की घोषणा की जाएगी। चुनाव अधिकारी ने बताया कि चुनाव की सभी गतिविधियां परिसर के अंदर संचालित होंगी। परिसर के बाहर प्रचार करने वालों की उम्मीदवारी निरस्त करने के साथ ही निष्कासन की कार्यवाही की जाएगी।