इनामिया गैंगस्टर को लंका पुलिस ने पकड़ा, तमंचा-कारतूस बरामद...

लंका थाने में दर्ज गैंगस्टर के मामले में तीन साल से फरार चल रहे गो-तस्कर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. ₹ 25 हजार के इनामी बदमाश के पास से पुलिस ने 0.12 बोर का तमंचा और  2 जिन्दा कारतूस बरामद किया है.

वाराणसी, भदैनी मिरर। लंका थाने में दर्ज गैंगस्टर के मामले में तीन साल से फरार चल रहे गो-तस्कर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. ₹ 25 हजार के इनामी बदमाश के पास से पुलिस ने 0.12 बोर का तमंचा और  2 जिन्दा कारतूस बरामद किया है. घटना का खुलासा एसीपी भेलूपुर धनंजय मिश्रा ने लंका थाने में की.

एसीपी भेलूपुर ने बताया कि कौशांबी के कोखराज (पुरानी बाजार भरवारी) का रहने वाले गिरफ्तार चाँद बाबू के खिलाफ 2021 में गैंगस्टर का मामला दर्ज किया गया था. जिसके बाद से यह फरार था. बताया कि गैंगस्टर के मामले में मफरुरी में आरोप पत्र प्रेषित है. एसीपी ने बताया कि सर्विलांस टीम से सूचना मिली कि थाने का एक इनामिया डीसीएम वाहन लेकर सैय्यदराजा की तरफ से आ रहा है. सूचना पाकर सर्विलान्स सेल की मदद से लोकेशन लेते हुए विश्वसुन्दरी पुल से गिरफ्तारी की गई है. गिरफ्तार चाँद बाबू के खिलाफ पहले से कौशांबी, प्रयागराज, वाराणसी, फतेहपुर, भदोही में दर्जनों मुकदमें दर्ज है.

असलहे के बल करता है तस्करी

एसीपी ने बताया कि गिरफ्तार चांद बाबू की तलाशी के दौरान तमंचा और कारतूस मिला है. पुलिस पूछताछ में बताया कि वह असलहा अपनी सुरक्षा के लिए रखता है. जिसके भय से कोई उसे रोकने-टोकने का साहस नहीं कर पाता है और वह आसानी से जानवरों को वाहन में लादकर एक जगह से दूसरी जगह पहुंचाता है. पुलिस बरामद असलहे को लेकर थाने में आर्म्स एक्ट में नया मुकदमा दर्ज किया है. वहीं डीसीएम गाड़ी को एमवी एक्ट के तहत सीज कर दिया है. गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक लंका शिवाकान्त मिश्र,  प्रभारी सर्विलान्स सेल निरीक्षक दिनेश यादव, चौकी प्रभारी नगवां अजय कुमार दरोगा प्रशान्त गुप्ता, सर्विलांस सेल से हेड कांस्टेबल सत्येश राय, लंका थाने के कांस्टेबल आशीष तिवारी, हृदय कुमार, वीरेन्द्र कुमार यादव, पवन कुमार, सूरज कुमार, मनोज कुमार, कृष्णकान्त पाण्डेय शामिल रहे।